Heavy Rainfall: तमिलनाडु में भारी बारिश से जलभराव, तेलंगाना और ओडिशा में आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Alert: तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अचानक हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. जलभराव और तेज हवाओं की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Weather Forecast: तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य में दिनभर बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. तूतीकोरिन में भारी बारिश की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार (22 मार्च) तड़के शुरू हुई इस अचानक बारिश ने कई सड़कों को जलमग्न कर दिया.
आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 22 से 24 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज, चमक और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की संभावना है.
तमिलनाडु में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
शनिवार (22 मार्च) को मौसम विभाग ने कन्याकुमारी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया जिससे इस क्षेत्र में आंधी, बिजली और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई. वहीं तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली, थेनी और तेनकासी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया जिससे हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.
तेलंगाना और ओडिशा में भी बारिश और आंधी की संभावना
आईएमडी ने तेलंगाना के कई जिलों में भी ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है जहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने शुक्रवार (21 मार्च) शाम से लेकर 24 मार्च की सुबह तक तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
ओडिशा में तेज़ हवाओं और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने ओडिशा के कई जिलों में शनिवार (22 मार्च) को गरज और बिजली के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई है. खासकर केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक, बालासोर, सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, जाजपुर, कटक, ढेंकानाल, अनुगुल और देवगढ़ जिलों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन को एक्टिव रहने और जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

