Tamilnadu Curd Row: दक्षिण भारत में हिंदी के विरोधियों में तमिलानाडु के सीएम एमके स्टालिन भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने अब तमिलानाडु में दही के पैकेट पर हिंदी में दही लिखकर बेचे जाने का विरोध किया है. उन्होंने इस बात को उनके राज्य पर हिंदी भाषा को थोपा जाने बताया है.
बीते दिनों भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI)ने एक नियम जारी किया था. इस नियम के मुताबिक प्राधिकरण ने कहा था, दही के साथ ब्रेकेट में राज्य की स्थानीय भाषा में दही का नाम लिखने का आदेश दिया था. बस इसी बात पर राज्य के सीएम एमके स्टालिन नाराज हो गए.
सीएम स्टालिन ने ट्वीट कर किया विरोध
राज्य के सीएम स्टालिन ने इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, हमारे गृहराज्य में ही हमारी मातृभाषा को ब्रेकेट में रखने की और हमारी इच्छा के खिलाफ हम पर हिंदी थोपने की यही बेशर्म जिद एक दिन उनको दक्षिण भारत से हमेशा के लिए भगा देगी.
भाषा को लेकर संवेदनशील है दक्षिण भारत
दक्षिण भारतीय राज्य शुरू से ही अपनी भाषा को लेकर संवेदनशील हैं. वहां की राजनीतिक पार्टियां भी इसी बात को लेकर काफी संवेदनशील हैं. इसीलिए तमिलानाडू के दुग्ध मंत्री ने एफएसएसएआई के इस निर्देश को मानने से सीधे-सीधे इंकार कर दिया है.
उन्होंने कहा, दही के कप पर पहले की तरह स्थानीय भाषा का शब्द तयैर ही लिखा जाएगा. मामले की संवेदनशीलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तमिलनाडु बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर सीएम स्टालिन का साथ दिया है और FSSAI को पत्र लिखकर इस नॉटिफिकेशन को वापस लेने की मांग की है.
पाकिस्तान जाने की फिराक में अमृतपाल, नेपाल रूट से प्लान हुआ फेल तो ISI के इशारे पर पहुंचा पंजाब