ईडी अधिकारी अंकित तिवारी की गिरफ्तारी के बाद मदुरै दफ्तर की तमिलनाडु पुलिस ने ली तलाशी, कई दस्तावेज जब्त
ED Officer Attested: ईडी अधिकारी अंकित तिवारी की गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु पुलिस की डीवीएसी ब्रांच ने मदुरै में ईडी ऑफिस की तलाशी ली. जहां से कई दस्तावेज जब्त किए.
ED Official Arrested In Tamil Nadu: तमिलनाडु सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने अंकित तिवारी से जुड़े मामले के सिलसिले में मदुरै स्थित ईडी के उप-जोनल कार्यालय में छापेमारी की. यह छापेमारी पूरी रात चली.
तमिलनाडु पुलिस ने ईडी ऑफिस के साथ अंकित तिवारी के आवास की तलाशी ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान शनिवार (2 दिसंबर) की सुबह 6 बजे तक चली और कई आपत्तिजनक सबूत भी मिले. मदुरै स्थित ईडी ऑफिस में अंकित तिवारी तैनात हैं.
ईडी अधिकारी ने डीवीएसी को तलाशी से रोका
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के मुदुरै स्थित ऑफिस में तलाशी को लेकर डीवीएसी अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारी ने उन्हें तलाशी से रोका. इसके बाद डीवीएसी अधिकारी ने वारंट दिखाते हुए कहा, हम अंकित तिवारी के ऑफिस की तलाशी लेने आये हैं, पूरे ऑफिस की नहीं, जिसके बाद तलाशी ली गई.
डीवीएसी के अनुसार तलाशी में अधिकारियों ने कई दस्तावेज जब्त किए, जिसका उपयोग करके अन्य अधिकारियों को ब्लैकमेल किए जाने की संभावना थी.
अंकित तिवारी को किया गया गिरफ्तार
इससे पहले ईडी अधिकारी अंकित तिवारी को एक सरकारी डॉक्टर से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार (1 दिसंबर) की सुबह गिरफ्तार किया गया था. डीवीएसी के कहा कि अंकित तिवारी ने उनसे संपर्क किया था. साथ ही अंकित ने सरकारी डॉक्टर के खिलाफ 2018 के आय से अधिक संपत्ति के मामले का हवाला देते हुए दावा किया कि उन्हें पीएमओ से दोबारा जांच करने के निर्देश मिले हैं. जबकि उस मामले को डीवीएसी की डिंडीगुल ब्रांच की ओर से निपटारा कर दिया गया था.
डॉक्टर से मांगा 3 करोड़ का रिश्वत
डीवीएसी अधिकारी के अनुसार उस डॉक्टर को 30 अक्टूबर को मदुरै ऑफिस बुलाया गया था. आरोप है कि कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए अंकित तिवारी ने उस डॉक्टर से 3 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी, लेकिन दोनों के बीच 51 लाख रुपये पर सहमति बनी. कथित तौर पर इसमें से 20 लाख रुपये की पहली किस्त 1 नवंबर को सौंपी गई थी. बाद में उस डॉक्टर ने डीवीएसी में शिकायत दर्ज की और अंकित तिवारी की गिरफ्तारी हुई.