लॉकडाउन तोड़ने वालों को सबक सिखाने का तमिलनाडु पुलिस का नायाब तरीका, वीडियो हो रहा वायरल
लॉकडाउन तोड़ने वालों को सबक सिखाने का तमिलनाडु पुलिस ने नायाब तरीका अपनाया है. तमिलनाडु पुलिस द्वारा अपनाए गए तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन में सिर्फ घर की बेहद जरूरी चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति है. बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना या किसी कपड़े से मुंह ढकना अनिवार्य है.
हालांकि कई लोग सख्ती से नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. तमाम राज्यों की पुलिस इन लोगों को समझाने के लिए अलग अलग तरह से अपील कर रही है. कहीं पुलिस गाना गाकर तो कहीं सजा देकर उन्हें समझा रही है.
#WATCH: Tamil Nadu Police put lockdown violators in an ambulance with a fake #COVID19 positive patient as punishment, in Tiruppur. (Video Source: Tamil Nadu Police) pic.twitter.com/fj8xEJPTXh
— ANI (@ANI) April 24, 2020
इसी बीच तमिलनाडु की पुलिस ने बिल्कुल ही नया अंदाज ढूंढ़ निकाला है. लॉकडाउन के दौरान जो लोग बिना किसी जरूरत के सड़कों पर निकल रहे हैं, तमिलनाडु पुलिस उन्हें रोककर जबरन एंबुलेंस में बंद कर रही है. यहां दिलचस्प ये है कि एंबुलेंस के अंदर पुलिस ने एक नकली कोरोना संक्रमित मरीज को लिटा दिया है. इसको देखकर दूसरे लोगों के भीतर खौफ इस कदर बढ़ जाता है कि वह किसी भी सूरत में एंबुलेंस में जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं.
वह पुलिस से वादा करते हैं कि लॉकडाउन में वह अब बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे बस उन्हें एंबुलेंस में न डाला जाए.