नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन में सिर्फ घर की बेहद जरूरी चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति है. बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना या किसी कपड़े से मुंह ढकना अनिवार्य है.
हालांकि कई लोग सख्ती से नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. तमाम राज्यों की पुलिस इन लोगों को समझाने के लिए अलग अलग तरह से अपील कर रही है. कहीं पुलिस गाना गाकर तो कहीं सजा देकर उन्हें समझा रही है.
इसी बीच तमिलनाडु की पुलिस ने बिल्कुल ही नया अंदाज ढूंढ़ निकाला है. लॉकडाउन के दौरान जो लोग बिना किसी जरूरत के सड़कों पर निकल रहे हैं, तमिलनाडु पुलिस उन्हें रोककर जबरन एंबुलेंस में बंद कर रही है. यहां दिलचस्प ये है कि एंबुलेंस के अंदर पुलिस ने एक नकली कोरोना संक्रमित मरीज को लिटा दिया है. इसको देखकर दूसरे लोगों के भीतर खौफ इस कदर बढ़ जाता है कि वह किसी भी सूरत में एंबुलेंस में जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं.
वह पुलिस से वादा करते हैं कि लॉकडाउन में वह अब बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे बस उन्हें एंबुलेंस में न डाला जाए.