AIADMK And BJP Alliance: तमिलनाडु में एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन में दरार की खबरें सामने आ रहीं हैं. बीजेपी आईटी सेल के चीफ रहे निर्मल कुमार के इस्तीफे के बाद कई नेताओं ने बीजेपी छोड़ पलानीस्वामी की AIADMK ज्वाइन कर ली. इसके बाद, बीजेपी ने एआईएडीएमके प्रमुख पलानीस्वामी पर 'गठबंधन धर्म' के उल्लंघन का आरोप लगाया. हालांकि, अब AIADMK का कहना है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में कोई समस्या नहीं है.


दरअसल, AIADMK और BJP के विवाद ये विवाद रविवार (4 मार्च) को शुरू हुआ, जब बीजेपी के आईटी विंग के प्रमुख निर्मल कुमार ने पार्टी अध्यक्ष अन्नामलाई पर जासूसी के आरोप लगाए और पलानीस्वामी से मुलाकात के बाद एआईएडीएमके ज्वाइन कर ली. इसके बाद, उनके कई साथियों ने भी बीजेपी से नाता तोड़ लिया. इसके बाद, बीजेपी कार्यकर्ताओ ने चेन्नई में AIADMK के प्रमुख पलानीस्वामी का पुतला फूंका और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.


'उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि...'


AIADMK ने पलानीस्वामी का पुतला जलाने की निंदा की. साथ ही उनकी लीडरशिप की तुलना दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयजलिता से की. एआईएडीएमके ने बीजेपी से ईपीएस का पुतला फूंकने वाले पार्टी सदस्यों को हटाने के लिए कहा है. अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री डी. जयकुमार ने कहा, "उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि पार्टी में ऐसी चीजें नहीं होंगी... हमारे बीच कोई टकराव नहीं है. कुछ सदस्‍यों ने अपरिपक्वता की बात कही और हमने उसका जवाब दिया, लेकिन हमारा गठबंधन जारी रहेगा."


'कई बड़े नेता छोड़ेंगे पार्टी'


इससे पहले, बुधवार (8 मार्च) को कोयंबटूर में मीडियाकर्मियों के एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि दूसरी या तीसरी पंक्ति के कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने के मुद्दे ने एक बड़ा आयाम ले लिया है और अन्य दल बीजेपी के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीन महीने बाद कुछ बड़े नेताओं के पार्टी में आने और कुछ बड़े नेताओं के बीजेपी छोड़ने की संभावना है. अन्नामलाई ने ये भी कहा कि वो सांसद या विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी में शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें- Nagaland Election: 20 साल बाद नगालैंड में होगा निकाय चुनाव, महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित