Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बुधवार (8 मार्च) को बड़ा झटका लगा. 13 पदाधिकारी पार्टी छोड़कर एआईएडीएमके (AIADMK) में शामिल हो गए. इसी बीच, अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने AIADMK प्रमुख ई पलानीस्वामी पर 'गठबंधन धर्म' के उल्लंघन का आरोप लगाया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में विरोध-प्रदर्शन भी किया. बीजेपी के 13 पदाधिकारियों ने सीटीआर निर्मल कुमार के समर्थन में पार्टी छोड़ी. निर्मल कुमार बीजेपी आईटी सेल के चीफ थे, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पर गंभीर आरोप लगाए.
बीजेपी छोड़कर अधिकतर नेता सत्तारूढ़ DMK की बजाए AIADMK में शामिल हो रहे हैं, जिसके भारतीय जनता पार्टी के साथ अच्छे संबंध हैं. ऐसे में दोनों दलों के बीच वैचारिक मदभेद शुरू हो गया है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से AIADMK ने बीजेपी के साथ गठबंधन में तीन चुनाव लड़े हैं. हालांकि, तीनों में ही पार्टी को हार मिली है. हाल ही में हुए उपचुनाव में भी AIADMK गठबंधन को हार मिली. सूत्रों ने एनडीटीवी से कहा कि अब पलानीस्वामी बीजेपी को अपने ऊपर 'भार' के रूप में देख रहे हैं.
BJP के अन्नामलाई ने क्या कहा?
इस राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई (Annamalai) ने कहा कि AIADMK ने उनके नेताओं को अपनी तरफ करने की कोशिश की है, जिससे पता चलता है कि राज्य में बीजेपी का विस्तार हो रहा है और पार्टी तेजी से बढ़ रही है. राज्य के दिवंगत राजनीतिक दिग्गजों से अपनी तुलना करते हुए उन्होंने कहा, "जयललिता और एम करुणानिधि जैसे नेताओं की तरह मैं भी एक नेता के रूप में काम करूंगा. मैं मैनेजर नहीं बल्कि एक नेता हूं."
AIADMK ने क्या कहा?
पलानीस्वामी की एआईएडीएमके ने बीजेपी के आरोपों से इनकार किया है. पार्टी का कहना है कि राज्य में बीजेपी का कोई खास अस्तित्व नहीं है. AIADMK के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अन्नामलाई को लीडरशिप ने एक कॉरपोरेट पार्टी के मैनेजर के रूप में नियुक्त किया हुआ है. उन्होंने ये भी कहा, "जब बीजेपी में हमारे कैडर से नेता जाते हैं, तो वो अपनी छाती पीटती है, लेकिन अब जब उनकी पार्टी के नेता हमारे पास आ रहे हैं, तो वो चिल्ला रहे हैं."