Tamil Nadu Rain Continue: तमिलनाडु में लगातार दो दिनों से तेज बारिश का कहर जारी है. इसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है. राज्य की कई नदियों और झीलों का जलस्तर काफी बढ गया है. सबसे खराब स्थिति राज्य के चार समुद्र तटीय जिले कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और तेनकासी में है. यहां बाढ़ जैसी स्थिति देखते हुए NDRF और SDRF के 250 जवानों को इन जिलों में तैनात किया गया है.


7500 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकलकर राज्य सरकार की ओर से बनाए गए राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. बचाव दलों की मदद से इन्हें सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल बारिश का सिलसिला आज मंगलवार को भी जारी रहने वाला है, जिससे हालात और बिगड़ेंगे.


बचाव में जुटी भारतीय सेना


वहीं, भारतीय सेना की राहत टीम को भी राहत और बचाव कार्य में लगाना पड़ा है. खासकर वसईपुरम में सेना के जवानों ने लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. सोमवार (18 दिसंबर) की रात करीब 9 बजकर 30 मिनट तक 17 महिलाओं और बच्चों सहित 13 अन्य को पहले बचाया गया है. दूसरे दल ने एक गर्भवती महिला सहित 12 महिलाओं, एक शिशु समेत 6 बच्चों और 12 अन्य को निकाला है. इसके साथ ही, 26 महिलाओं, 10 बच्चों और 28 अन्य को सेना ने बचाया है.





राहत शिविर पहुंचाए गए 7,500 लोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक तिरुनेलवेली और थूथुकुडी सहित दक्षिणी तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में गांव, कस्बे, सड़कें और राजमार्ग पिछले दिन की भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गए हैं. मूसलाधार बारिश से प्रभावित तमिलनाडु के चार दक्षिणी जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले 7,434 लोगों को जिलों में स्थापित 84 राहत केंद्रों में लाकर रखा गया है. तूतीकोरिन हवाईअड्डे पर आठ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि थूथुकुडी जिले में 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं.


उड़ानें रद्द, रेल यात्री भी फंसे
क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने के कारण सोमवार को तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर कम से कम 8 उड़ानें रद्द कर दी गईं. ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ है. दक्षिण रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में रेलवे स्टेशनों पर 800 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं. अभी बारिश की वजह से हालात और बिगड़ने के आसार हैं.


 ये भी पढ़ें :Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में बारिश का बवाल, कमर तक पानी में डूबे इलाके, स्कूल-कॉलेज हुए बंद, फ्लाइट-ट्रेनें भी कैंसिल