Tamil Nadu Flights Cancelled: तमिलनाडु में खराब मौसम का असर उड़ानों पर पड़ रहा है. खराब मौसम के कारण शुक्रवार (9 दिसंबर) को चेन्नई हवाई अड्डे (Chennai Airport) पर कई उड़ानें रद्द की गई हैं. चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये जानकारी दी. तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है क्योंकि चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) आज आधी रात को चेन्नई तट के पास से गुजरने वाला है. 


चक्रवात मंडौस के 9 दिसंबर की मध्यरात्रि को 65-75 किमी प्रति घंटे से लेकर 85 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की गति के साथ गुजरने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान वर्तमान में कराइकल से 240 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. मैंडूस उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट को 65-75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पार करेगा. 


कई जिलों में रेड अलर्ट जारी


भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, वेल्लोर, रानीपेट्टई और कांचीपुरम सहित 12 जिलों में आज स्कूल और कॉलेज बंद हैं. राज्य के उत्तरी हिस्से में कल रात से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हुई है. चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कांचीपुरम और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. 


एनडीआरएफ की टीमें की तैनात


चक्रवात से पेड़ों के उखड़ने, बिजली कटौती की आशंका है. तमिलनाडु सरकार ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और टॉर्च या मोमबत्ती, बैटरी, खाना, पीने का पानी तैयार रखने की सलाह दी है. एनडीआरएफ (NDRF) ने 10 जिलों में अपनी टीमें तैनात की हैं. संवेदनशील इलाकों में नाव और पेड़ काटने वालों को तैनात किया गया है. मछुआरों को तीन दिनों तक समुद्र से दूर रहने को कहा गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' को लेकर अलर्ट, अगले 3 घंटे में तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश के आसार, स्कूल-कॉलेज बंद