Chennai Rains: भारी बारिश के बीच चेन्नई में पेट्रोल पंप की छत ढही, एक शख्स की मौत, 7 जख्मी
Rain In Chennai: तमिलनाडु के चेन्नई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. इस बीच सैदापेट इलाके स्थित एक पेट्रोल पंप की छत ढह गई. हादसे में 7 लोग जख्मी हो गए.
Chennai Rains: भारी बारिश के बीच शुक्रवार (29 सितंबर) को तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई के सैदापेट (Saidapet) इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप की छत ढह गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और सात अन्य लोग जख्मी हो गए. इसके बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने घटनास्थल का दौरा किया. सुब्रमण्यम ने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है.
चेन्नई पुलिस ने बताया कि हादसे में कंधसामी नाम के एक शख्स की मौत हो गई. मृतक पेट्रोल पंप कर्मचारी था. दमकलकर्मियों के साथ-साथ पुलिस, नगर निगम कर्मचारी और स्थानीय लोग राहत और बचाव में जुटे.
VIDEO | A portion of a roof at a petrol pump collapsed in Saidapet, Chennai amid heavy rainfall. Fire and safety officials are on the spot to rescue people who are stuck under the debris. No casualties reported so far. pic.twitter.com/BRkIcLQLnT
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2023
बताया जा रहा है कि इस पेट्रोल पंप की छत पर पहले से ही बारिश का पानी जमा था. ऐसे में जब बारिश और ज्यादा हुई तो वह भार नहीं सह सकी और अचानक गिर गई.
बारिश की वजह सड़कों पर लगा जाम
बता दें कि तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं चेन्नई में शाम 6 बजे से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इसके चलते सड़कें ब्लॉक हो गई हैं.
VIDEO | Severe traffic jam in Velachery area of Chennai, Tamil Nadu following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/GLlKhPBQ2Z
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2023
सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.