Men Biting Of Snake Head: पहले सांप ने काटा, फिर युवक ने सांप को काटा... सिर काटकर बनाया वीडियो
Men Biting Of Snake Head: तमिलनाडु में एक शख्स को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद युवक को इस कदर गुस्सा आया कि उसने सांप का सिर काट दिया. साथ ही घटना का अपने दोस्तों के साथ वीडियो भी बनाया.
Men Biting Of Snake Head: तमिलनाडु से एक चौंका देने वाला मामला आया है. यहां रानीपेट में तीन लोगों को एक सांप को पकड़ने, उसका सिर काटने और घटना को वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान मोहन, सूर्या और संतोष के रूप में हुई है. तीनों कैनूर के रहने वाले है. तीनों पर रेप्टाइल को टॉर्चर, मारने और पूरे मामले को रिकॉर्ड करने का आरोप है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है, मोहन नाम का शख्स सांप को पकड़े हुए है. वह कहता है कि सांप ने उसके हाथ में काट लिया और वह इसका बदला लेगा. जबकि अन्य दो लोग उसे सांप को छोड़ने के लिए कह रहे है, लेकिन इसके बावजूद मोहन मना कर देता है और सांप का सिर काट देता है. जिसके बाद तीनों लोग हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और सांप के खून से लथपथ शरीर और अलग हुए सिर का क्लोजअप ले रहे है. वीडियो के वायरल होते ही घटना की जानकारी आरकोट रेंजर को दी गई. इसके बाद उन्होंने मामला दर्ज किया. तीनों पर पशु क्रूरता और एक जंगली जानवर को मारने का आरोप लगाया गया है.
पहले भी हो चुका है ऐसा केस
इससे पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर के ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक बच्चे ने सांप को काट लिया था. जानकारी के मुताबिक एक बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया था, इसके बाद बच्चे ने गुस्से में सांप को काट लिया. बच्चे ने इतने बुरे तरीके से सांप को काटा कि सांप की मौके पर ही मौत हो गई थी. बच्चे के परिजनों को मामले की जानकारी मिलते ही उसे अस्पताल ले गए. इसके बाद डॉक्टरों ने इलाज करके उसे स्वस्थ बताया.
ये भी पढ़ें: