चेन्नई: तमिलनाडु में एक दिन में सबसे अधिक 805 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में सात और लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने बताया कि नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,082 हो गई है.


उन्होंने बताया कि सात और कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ तमिलनाडु में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 118 हो गई है. मंत्री ने कहा  कि अभी चेन्नई में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को सामने आए नये मामलों में 549 अकेले चेन्नई से हैं.


भास्कर ने बताया कि राज्य में 407 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.


https://twitter.com/ANI/status/1264924939267661826?s=20

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में हालात गंभीर बने हुए हैं. राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 2436 नए मामले दर्ज किए गए. सोमवार को 60 और लोगों ने इस बीमारी की वजह से जान गंवाई. वहीं 1186 डिस्चार्ज भी हुए हैं.


राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52667 हो गई है जिसमें 1695 मौतें और 15,786 डिस्चार्ज शामिल हैं. बता दें महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है.


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2436 नए कोरोना केस, संक्रमण के कुल मामले 52 हजार के पार