तमिलनाडु: बोरवेल में फंसे मासूम को निकालने के लिए बगल में खोदा जा रहा है गड्ढा, पीएम ने सलामती की दुआ की
25 अक्टूबर को अपने घर के नजदीक खुले बोरवेल में सुजीत गिर गया था. अबतक वह 88 फुट की गहराई में जाकर फंस गया. एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. पीएम मोदी ने सलामती की दुआ की है.
तिरुचिरापल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे सुजीत विल्सन को बाहर निकालने में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. बता दें कि 25 अक्टूबर की शाम को सुजीत अपने घर के नजदीक खुले बोरवेल में जा गिरा था. सुजीत को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ लगातार बचाव अभियान में लगी है.
बच्चा पहले 30 फुट अंदर बोरवेल में गिरा और रात में वह और नीचे सरकते हुए लगभग 88 फुट की गहराई में जाकर फंस गया. इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडापाडी के पलनीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर बचाव कार्य की जानकारी दी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सुजीत के लिए चिंता जताई और उसकी सलामती के लिए दुआ की. साथ ही यह जानकारी भी दी कि सुजीत को बचाने के हर कदम उठाए जा रहे हैं.
My prayers are with the young and brave Sujith Wilson. Spoke to CM @EPSTamilNadu regarding the rescue efforts underway to save Sujith. Every effort is being made to ensure that he is safe. @CMOTamilNadu
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2019
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है. दिवाली के मौके पर राहुल गांधी ने बच्चे के सकुशल बचने की प्रार्थना की. राहुल गांधी ने कहा कि देश में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है, तमिलनाडु के तिरूचि में एक बोरवेल में सुजीत नाम का बच्चा फंसा हुआ है. हम उसके सकुशल बचाने की प्रार्थना करते हैं.
कांग्रेस का AAP पर हमला, कहा- हरियाणा में BJP सरकार बनवाने के लिए केजरीवाल ने दिलाया चौटाला को फर्लो
मासूम को बचाने के लिए प्रयास जारी हैं लेकिन अब तक बचाव दल को कामयाबी नहीं मिल पाई है. प्रशासन और बचाव दल अब बोरिंग मशीन से बोरवेल के समानांतर में एक और गड्ढा खोद रहा है, जिससे बचाव दल मासूम तक पहुंच पाए. मालूम हो कि सुजीत अपने घर के बाहर शुक्रवार को खेलने के वक्त नजदीक में खुले बोरवेल में गिर गया था. अधिकारियों का कहना है कि सुजीत बेहोशी की अवस्था में है लेकिन सांसे ले रहा है.
यह भी देखें