Tamil Nadu Road Accident News: चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदुरंतकम में एक बस और लॉरी की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


पदलम पुलिस के मुताबिक, यह हादसा चेन्नई-त्रिची नेशनल हाइवे पर गुरुवार तड़के (16 मई 2024) एक बस के ओवरटेक करने की कोशिश करने के दौरान हुआ. ओवरटेक करने के दौरान बस ड्राइवर ने निंयत्रण खो दिया और बस की लॉरी से टक्कर हो गई. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.



बुधवार को दो हादसों में 9 लोगों की गई थी जान


इससे पहले बुधवार (15 मई 2024) को तमिलनाडु में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कलपक्कम में मवेशियों को बचाने की कोशिश में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. पांचों युवक पुडुचेरी से लौट रहे थे. वहीं एक अन्य एक्सिडेंट में चेन्नई के मधुरमगाम में एक कार और ट्रक की टक्कर हुई थी. इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी.