Tamil Nadu: दलित युवक के मंदिर में एंट्री करने पर DMK नेता ने किया दुर्व्यवहार, अब पार्टी ने लिया ये एक्शन
Salem South District: दलित लड़के से मंदिर में दुर्व्यवहार करने की घटना को डीएमके ने संज्ञान में लेते हुए पार्टी नेता डी मनिक्कम को निलंबित कर दिया.
DMK Leader D Manickam: द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) अपने नेता पर जातिवाद के आरोप लगने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. मालमा सलेम दक्षिण जिले का है जहां, डीएमके नेता डी मनिक्कम ने सलेम कंठमपट्टी में मंदिर के परिसर में प्रवेश करने के लिए एक दलित लड़के के साथ दुर्व्यवहार किया.
दलित लड़के से मंदिर में दुर्व्यवहार करने की घटना को डीएमके ने संज्ञान में लेते हुए पार्टी नेता डी मनिक्कम निलंबित कर दिया. डीएमके के महासचिव दुरईमुरुगन ने सोमवार को डी मनिक्कम पर कार्रवाई करने के बाद एक बयान में इसकी जानकारी दी.
DMK leader from Salem South District D Manickam abused a Dalit boy for entering the temple premises in Salem Kanthampatti. DMK has suspended D Manickam.
— ANI (@ANI) January 30, 2023
DMK General Secretary Duraimurugan in his statement today stated this.
डीएमके नेता डी मनिक्कम ने दलित युवक को सिर्फ इसलिए गांलियां दीं क्योंकि युवक मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मनिक्कम भीड़ के सामने लड़के को बेइज्जत कर रहा है. इस दौरान दलित युवक हाथ बांधे चुपचाप खड़ा रहा. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ शांत खड़ी रही.
टीआर बालू पर मंदिर जोड़ने का आरोप
दरअसल, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके डीएमके सांसद टीआर बालू को धेरा था. इस वीडियो में टीआर बालू कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने 100 साल पुराने तीन मंदिरों को तोड़ दिया था. वीडियो में बालू तीनों मंदिरों के नाम और जगह भी बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बयान को लेकर टीआर बालू और उनकी पार्टी बीजेपी के निशाने पर आ गई है.
हालांकि डीएमके सांसद टीआर बालू ने इसपर सफाई देते हुए कहा, अन्नामलाई (तमिलनाडु बीजेपी चीफ) जो कुछ भी कर रहे हैं वह नीच व्यवहार है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मंदिर या चर्च या मस्जिद को गिराना मेरी इच्छा नहीं है. हम हमेशा संबंधित लोगों से परामर्श करते हैं. ऐसे में हम या तो मुआवजा देते हैं या अन्य दूसरे एरिया में उसी के समान (मंदिर) निर्माण करते हैं.
यह भी पढ़ें: देश की सोच और विकास की गति का परिचायक है राष्ट्रपति का अभिभाषण, संसदीय प्रक्रिया का अहम हिस्सा