Tamil Nadu Student Suicide Case: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में छात्रों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कल शिवकाशी (Sivakasi) में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने घर पर मृत पाई गई. छात्रा की मौत को लेकर संशय बना हुआ है. पुलिस (Police) ने छात्रा की मौत की पीछे की वजह पर अभी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. पुलिस ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हम कुछ नहीं कह सकते.
इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की अपने घर पर लटकी हुई मिली थी. अभी तक कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा को अक्सर पेट में तेज दर्द की शिकायत रहती थी.
नहीं रुक रहा छात्रों की मौतों का सिलसिला
आपको बता दें कि तमिलनाडु में पिछले दो हफ्तों में 12वीं कक्षा की तीन और अब 11वीं कक्षा की एक लड़की की मौत हो चुकी है, जिनमें से तीन मौतें पिछले दो दिनों में हुई हैं. शिवकाशी में यह घटना कुड्डालोर जिले में कक्षा 12वीं कक्षा की एक छात्रा के मृत पाए जाने के कुछ घंटों बाद हुई है.
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister M K Stalin) ने राज्य में छात्रों की मौत पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने छात्राओं से आत्महत्या के विचारों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा, "लड़कियों को कभी भी आत्महत्या के विचारों में नहीं धकेलना चाहिए. छात्र चुनौतियों से घबराए नहीं बल्कि उनका सामना कर उन्हें उपलब्धियों में बदलने की कोशिश करें." उन्होंने कहा कि छात्रों के यौन, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः-
Karnataka: बीजेपी यूथ विंग के नेता की निर्मम हत्या, CM बसवराज बोम्मई ने की निंदा