कोरोना वायरस आने के बाद से इसे दूर करने के लिए कई तरह की अफवाह और भ्रम फैलाए गए हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने दावा किया है कि सांप को खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के पेरुमलपट्टी गांव में रहने वाले वाडिवेल नाम के शख्स ने अपनी हरकत से सबको हैरान कर दिया है.


दरअसल इस शख्स ने खेत से सांप को पकड़ा और उसकी हत्या कर उसे खाया है और साथ ही इसे कोविड 19 से बचने के लिए कारगर बताया है. वहीं जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो गुरुवार को पुलिस ने वाडिवेल को गिरफ्तार कर लिया और उस पर जुर्माना भी लगाया है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो देखने के बाद पर्यावरणविदों ने पुलिस को सतर्क किया और कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.


आरोपी पर लगा 7,500 रुपए का जुर्माना


पुलिस ने सांप की हत्या और उसे खाने के आरोप में वाडिवेल पर 7,500 रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं वाडिवेल ने सांप को एक खेत से पकड़कर उसकी हत्या कर खाने की बात कबूल की है और सांप खाने से कोविड ना होने का दावा भी किया है.


वन्यजीव अधिकारियों ने जताया दुख


वायरल वीडियो देख वन्यजीव अधिकारियों ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होना बेहद हानिकारक है. उन्होंने कहा कि किसी भी जानवर को खाना बेहद खतरनाक होता है.


इसे भी पढ़ेंः


Corona Cases In India: देश में 6 हफ्तों बाद आए सबसे कम नए मामले


MP एक जून से धीरे-धीरे होगा Unlock, मंत्री विश्वास सारंग ने सड़क पर निकल लोगों को किया जागरूक