चेन्नईः तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में पटाखा बनाने की एक फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मरने वाली सभी महिलाएं हैं. शुक्रवार को पुलिस ने ये जानकारी दी. पटाखा बनाने की ये फैक्ट्री कु ड्डालोर के कुरुंकुडी गांव में स्थित है जो चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर है.


धमाका शुक्रवार सुबह हुआ. धमाके के चलते 7 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वाले में फैक्ट्री की मालकिन भी है. धमाके के चलते आसपास के भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.


कुड्डालोर का कट्टूमन्नारकोली इलाका तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. फिलहाल इस दुर्घटना के संबंध में और जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है. पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की वजह का पता लगाने के लिए जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.


बता दें कि भारत में फायरवर्क कैपिटल के तौर पर शिवकाशी को जाना जाता है और वह भी तमिलनाडु में स्थित है. शिवकाशी ब्रांड के पटाखों की बाजार में बहुत मांग होती है.