Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में कुछ लोगों के एक ग्रुप ने दो दलित पुरुषों के साथ मारपीट की. पुलिस ने बुधवार (1 नवंबर) को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम दोनों दलित व्यक्ति नहाने के लिए तालाब गए. इस दौरान रास्ते में दोनों के साथ कथित तौर पर मारपीट की. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उनके ऊपर पेशाब तक किया गया. ये मामला तब सामने आया है, जब कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भी ऐसा ही कुछ हुआ था.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बदसलूकी का शिकार होने वाले दोनों दलित व्यक्ति मणिमूर्तिश्वरम इलाके के रहने वाले हैं. पीड़ितों का कहना है कि उनके साथ मारपीट के बाद उनके फोन भी छीन लिए गए. इसके अलावा उनके पास 5000 रुपये भी थे, जिन्हें युवकों के इस ग्रुप ने छीन लिया. सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि दलित व्यक्तियों के साथ बदसलूकी और लूटपाट करने वाले लोगों का मन यहीं नहीं भरा, बल्कि उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया है. 


दलितों के ऊपर किया गया पेशाब


दरअसल, जब पीड़ित व्यक्ति लौट रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में कुछ लोगों के एक ग्रुप ने रोक लिया. रोकने वाले सभी लोगों ने शराब पी रखी थी और वे नशे की हालत में थे. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उनसे सबसे पहले उनकी जाति पूछी गई. जैसे ही उन्होंने बताया कि वे दलित हैं. वैसे ही इन लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद उनके ऊपर पेशाब किया गया. दोनों दलित व्यक्ति किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे और किसी तरह अपने घर पहुंचे. 


पुलिस ने दर्ज किया केस


दोनों पीड़ितों को तिरुनेलवेली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 392 (डकैती), 397 (चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ डकैती) और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 (1)(r), 3 (1)(s), 3 (2)(va) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. 


यह भी पढ़ें: Patna News: पटना में दलित महिला पर 'अत्याचार' करने वाला 72 घंटे में गिरफ्तार, पेशाब वाली बात पर नहीं मिले साक्ष्य