बिहार बीजेपी के बाद तमिलनाडु के CM का एलान- राज्य के सभी लोगों को मिलेगी फ्री कोरोना वैक्सीन
बिहार के बाद अब तमिलनाडु में भी कोरोना वैक्सीन बनने के बाद फ्री देने का एलान हो गया है.
नई दिल्ली: बिहार के बाद अब तमिलनाडु में भी कोरोना वैक्सीन बनने के बाद फ्री देने का एलान हो गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा है कि एक बार कोरोना वैक्सीन बन कर तैयार हो जाएगा तब राज्य के सभी लोगों को फ्री में दिया जाएगा.
बता दें कि बिहार बीजेपी ने इससे पहले राज्य के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में देने की घोषणा की थी जिसकी जमकर आलोचना होने लगी और विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनावी चाल करार दिया. बिहार में कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका सभी को दिए जाने के वायदे पर विवाद होने के बाद बीजेपी ने सफाई दी है.
Once #COVID19 vaccine is ready, it will be provided to all people of the state free of cost, announces Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami (File photo) pic.twitter.com/INOtW2Z44u
— ANI (@ANI) October 22, 2020
वैक्सीन वाली बात पर बीजेपी की सफाई
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो (आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25 ) जारी किया. इस घोषणापत्र में पार्टी ने कहा है कि सत्ता में आए तो कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका (वैक्सीन) लगाए जाएंगे. इस वायदे के बाद विपक्षी दलों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे वैक्सीन.'' साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए कहा है.
थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि निर्मला सीतारमण के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. सभी पार्टियां घोषणापत्र जारी करती हैं. मामूली लागत पर सभी भारतीयों को टीके उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य इसे फ्री कर सकते हैं. बिहार में हम करेंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का संकल्पपत्र जारी किया जिसे ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25' का नाम दिया गया है. इस दौरान बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
सीतारमण ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका निः शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.