गुवाहाटी एयरपोर्ट से शिलांग जाते समय तमिलनाडु के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक दीनदयालन विश्वा की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद से ही उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. वह रविवार को 83वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए गुवाहाटी से शिलांग जाने के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. गंभीर चोट आने के कारण उनका निधन हो गया.


तमिलनाडु के टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन विश्वा तमीज़गा टेबल टेनिस एसोसिएशन (टीटीटीए) राज्य पुरुष टीम का हिस्सा थे. वह मेघालय की राजधानी शिलांग में होने वाली 83वीं सीनियर नेशनल और इंटर-स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जा रहे थे. फिलहाल बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में टूरिस्ट वाहन के चालक की भी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई है. जिसकी पहचान दीपाल दास के रूप में की गई.






पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस समय हुई जब स्विफ्ट डिजायर कार गुवाहाटी हवाईअड्डे से शिलांग जा रही थी. कार को एनएच-6 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण यह भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबु होकर वाहन को रौंद दिया और 50 मीटर की खाई में गिर गया.


हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और कार सवार पीड़ितों को इलाज के लिए तुरंत नोंगपोह सिविल अस्पताल ले गई. गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) अस्पताल शिलांग रेफर कर दिया गया, जबकि मृतक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए नोंगपोह सिविल अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया.


इसे भी पढ़ें-
Jahangirpuri violence: जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार, नए वीडियो में गोलियां चलाता दिखा शख्स - अब तक की बड़ी बातें


Delhi Violence: जहांगीरपुरी में हिंसा के एक दिन बाद भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती