तमिलनाडु में काल बन रही शराब! फिर से 2 लोगों की मौत, पिछले हफ्ते गई थी 22 की जान
Tamil Nadu News: तमिलनाडु में पिछले हफ्ते ही शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई थी. अब तंजावुर जिले में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां शराब का सेवन करने के बाद दो लोगों की मौत हो गई.
Death After Consuming Alcohol: तमिलनाडु के तंजावुर जिले में कथित तौर पर शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. पिछले हफ्ते राज्य में शराब का सेवन करने से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई थी. अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. मृतकों की पहचान मछुआरे कुप्पासामी और चालक विवेक के रूप में हुई है.
दोनों के शरीर से लिए गए सैंपल के फोरेंसिक रिपोर्ट में मेथनॉल होने की पुष्टि नहीं है, जोकि अवैध शराब बनाने में काम आता है. इससे पहले हुई 22 मौतों में मेथनॉल की ज्यादा मात्रा होने की बात सामने आई थी. इसके बाद प्रदेश भर में काफी बवाल मचा था और लोगों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था.
अब भी 40 लोगों का इलाज जारी
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह आत्महत्या या हत्या का मामला तो नही है. जिला पुलिस अधीक्षक आशीष रावत ने बताया कि बार में लगे सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते अवैध शराब मामले में अभी भी करीब 40 लोगों का इलाज चल रहा है. सरकार ने विल्लुपुरम जिले के एसपी सहित दस पुलिस कर्मियों और निषेध प्रवर्तन के प्रभारी दो डीएसपी को निलंबित कर दिया था. साथ ही चेंगलपट्टू के एसपी का ट्रांसफर भी किया गया था.
सरकार पर हमलावर विपक्षी नेता
तमिलनाडु में विपक्ष की तरफ से लगातार सरकार की आलोचना की जा रही है. अन्नाद्रमुक प्रमुख ईपीएस ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के इस्तीफे की मांग की है. सरकारी दुकानों में अवैध शराब की बिक्री का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राज्य प्रमुख के अन्नामलाई ने भी शराब के प्रभारी मंत्री सेंथिल बालाजी के इस्तीफे की मांग की है. हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अन्नामलाई के आरोप का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें: