गृह मंत्री अमित शाह चेन्नई पहुंचे, राजनीति में उतरने की तैयारी में जुटे सुपरस्टार रजनीकांत से कर सकते हैं मुलाकात
गृहमंत्री अमित शाह चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. इसकी अनुमानित लागत 61,843 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी भी शामिल होंगे. तिरुवल्लूर में 380 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित थेरवॉय कांडिगाइ जलाशय का भी वह उद्घाटन करेंगे.
चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चेन्नई पहुंच चुके हैं. वह तमिलनाडु में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही अमित शाह सुपरस्टार रजनीकांत से भी मुलाकात कर सकते हैं. तेलंगाना उपचुनाव में कामयाबी के बाद बीजेपी दक्षिण में पूरी ताकत झोंक रही है.
It is always great to be in Tamil Nadu. Thank you Chennai for this love and support. https://t.co/pxl5EaZ6on
— Amit Shah (@AmitShah) November 21, 2020
अमित शाह कई परियोजनाओं की देंगे सौगात गृहमंत्री अमित शाह आज से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के दौरे पर हैं. इस दौरान वह 67 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरे के दौरान वह तमिलनाडु के स्थानीय नेताओं से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा कर सकते हैं. राजनीति में उतरने की तैयारी में जुटे फिल्म अभिनेता रजनीकांत से उनकी मुलाकात होगी या नहीं, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है.
गृहमंत्री अमित शाह चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. इसकी अनुमानित लागत 61,843 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी भी शामिल होंगे. तिरुवल्लूर में 380 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित थेरवॉय कांडिगाइ जलाशय का भी वह उद्घाटन करेंगे. 1,620 करोड़ की लागत से वह कोयंबटूर में एक्सप्रेसवे परियोजना की भी वह आधारशिला रखेंगे. गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि राज्य में अगले साल 2021 में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- सुरंग बनाकर सांबा में दाखिल हुए थे आतंकी, नगरोटा एनकाउंटर पर सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा खुलासा