चेन्नई: देश में कोरोना के आंकड़े में धीरे धीरे कमी आ रही है, इसी को देखते हुए अब राज्यों ने अनलॉक शुरू कर दिया है. दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में भी आज से अनलॉक शुरू हो गया है. आज से राजधानी चेन्नई समेत राज्य के 27 जिलों सैलून, ब्यूटी पार्लर स्पा खुले हैं.
इन सभी सुविधाओं को 50% ग्राहक क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गयी है. इसके साथ ही सरकारी पार्कों को सुबह छह बजे से नौ बजे खोलने की इजाजत है, आज से ऑटो रिक्शा भी चल सकेंगे.
राज्य के पश्चिमी हिस्से में सात और कावेरी डेल्टा क्षेत्र के चार जिलों को छोड़कर शेष 27 जिलों में नयी छूट लागू होंगी. इनमें चेन्नई व इसके आसपास के जिले भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान में कहा कि चाय की दुकानें सुबह छह से शाम पांच बजे तक खोली जा सकेंगी. उन्होंने गरम चाय घर ले जाने के लिये लोगों से प्लास्टिक की थैलियों के बजाय बर्तनों का इस्तेमाल करने की अपील की.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 14,016 नए मामले, 267 लोगों की मौत
तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 14,016 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,53,721 हो गई तथा 267 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 29,547 हो गई. नये संक्रमितों में बहरीन एवं आंध्रप्रदेश से लौटकर आया एक एक व्यक्ति शामिल है. 25,895 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जो सामने आये नये मामले से अधिक हैं. अब तक राज्य में 21,74,247 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 1,49,927 मरीजों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
बिहार में राजनीतिक घमासान जारी, श्याम बहादुर सिंह ने BJP और JDU के ‘रिश्ते’ को लेकर दिया बड़ा बयान
बिहारः वैक्सीन को लेकर उड़ रहे अफवाहों पर सख्त हुए विजय कुमार सिन्हा, ऐसे लोगों को बताया देशद्रोही