महिलाओं का जबरदस्ती बुर्का हटाने वाले बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की अपील- वीडियो न करें शेयर
Tamil Nadu Miscreants Arrested: तमिलनाडु के वेल्लोर किले का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ बदमाश महिलाओं को परेशान कर रहे थे. अब पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
Tamil Nadu Miscreants Arrested: तमिलनाडु के वेल्लोर में महिलाओं का बुर्का हटाने के लिए जबरदस्ती करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि छह लोगों ने एक महिला को उसके हिजाब को हटाने के लिए मजबूर किया था, उन सब को हिरासत में ले लिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि महिला को हिजाब उतारने के लिए जबरदस्ती करने वालों में शामिल 17 वर्षीय युवक को सरकारी आवास भेज दिया गया है. अन्य लोगों इमरान बाशा (22), अशरफ बाशा (20), मोहम्मद फैजल (23), संतोष (23) , इब्राहिम बाशा (24) और प्रशांत (20) को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर युवक ऑटो रिक्शा चलाते हैं. युवकों ने किले का दौरा कर रही कम से कम तीन हिजाब पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाया था.
मदद के लिए बनाए गए हैं बूथ सेंटर
वेल्लोर जिले के सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस एस राजेश कन्नन ने कहा कि 27 मार्च को हुई इस घटना के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को शेयर न करें . किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किले पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मदद के लिए बूथ सेंटर भी बनाए गए हैं.
क्या है मामला
तमिलनाडु के वेल्लोर किले का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ बदमाश महिलाओं को परेशान कर रहे थे और उन्हें जबरदस्ती बुर्का हटाने के लिए भी कहते नजर आ रहे थे. बदमाशों ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उन्होंने अविवाहित जोड़ों को भी परेशान किया और महिला पार्टनर से ये भी पूछा कि क्या वो अपने साथी से अलग धर्म से हैं?
ये भी पढ़ें:
Delhi Fire: दिल्ली के वजीरपुर में लगी आग! केमिकल फैक्ट्री से निकली आग से खाक हुई कार