Tamil Nadu Explosion: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट से छह मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट केमिकल्स को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ, जिससे कई रूम पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. इस फैक्ट्री के 35 कमरों में 80 से अधिक मजदूर काम करते हैं.
फैक्ट्री में काम हो रहा था तभी हो गया धमाका
पटाखा बनाने वाली यह फैक्ट्री अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में है, जिसे बालाजी नामक व्यक्ति चलाता है. यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में काम चल रहा था और कर्मचारी अपने नियमित काम पर लगे हुए थे. मृतक की पहचान वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी सुंदरम के रूप में की गई, जो विस्फोट में जलकर मर गए. इसके अलावा, एक अन्य शख्स को गंभीर स्थिति में विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विरुधुनगर जिले के कई पटाखा फैक्ट्री में हादसा
बीते कुछ सालों में तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट के कई मामले सामने आये हैं. मई 2024 में विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में सेंगामालापट्टी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए हादसे में पांच महिलाओं सहित नौ मजदूरों की मौत गई थी. उस विस्फोट में पटाखे रखने वाले सात कमरे जलकर खाक हो गए थे.
विरुधुनगर जिले में फरवरी 2024 को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत और इतनी ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अक्टूबर 2023 में विरुधुनगर जिले के रंगापलायम और किचनैकेनपट्टी गांवों में दो पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें रंगापलायम पटाखा फैक्ट्री में 13 लोगों की और किचनैकेनपट्टी पटाखा इकाई में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें: US New Orleans Attack: न्यू ऑर्लियन्स ट्रक हमला और ISIS का खतरा! जानें किस तरफ इशारा करते हैं मौजूदा हालात