Tamil Nadu Weather: तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मॉनसून (North East Monsoon) का असर देखने को मिल रहा है. यहां पर सोमवार से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. ये सिलसिला मंगलवार, 1 नवंबर 2022 को भी जारी है. इसकी वजह से राज्य की राजधानी और इसके निकटवर्ती इलाकों में पानी भर गया है. तमिलनाडु प्रशासन ने भारी बारिश के चलते 8 जिलों में स्कूल (School) और कॉलेज (College) बंद करने का आदेश दिया है.
जिन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है उनमें तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, चेन्नई,चेंगलपट्टू कांचीपुरम,तिरुवल्लूर और तंजावुर शामिल हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां पर भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है. चेन्नई में कई जगहों पर जलभराव की वजह से यातायात भी बाधित हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मॉनसून की बारिश 4 नवंबर तक जारी रहेगी.
पड़ोसी राज्यों में देखने को मिलेगा बारिश का असर
तमिलनाडु की बारिश का असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ेगा इसलिए कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी है. बारिश होने के कारण निश्चित तौर पर तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी. पूर्वोत्तर में भी बारिश होने के आसार हैं. तो वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 6 से 7 नवंबर के बीच देश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं.
चेन्नई में तैयारियां जोरों पर
ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन’ के प्राधिकारियों ने कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कहा कि के के नगर-राजमन्नार सलाई जैसे इलाकों और गणेशपुरम जैसे उपमार्गों में पहले से की गई तैयारियों और जल निकासी व्यवस्था के कारण बारिश का पानी नहीं भरा. जिन इलाकों में बाढ़ आने का खतरा है, वहां प्राधिकारियों ने बाढ़ निगरानी कैमरे लगाए हैं. चेन्नई मेट्रो रेल चरण-2 परियोजना के मद्देनजर सड़कों के कई हिस्सों में अवरोधक लगाए गए हैं. इस तरह की बुनियादी पहलों के कारण लोग पहले से ही यातायात अवरुध होने की समस्या का सामना कर रहे हैं. ऐसे में बारिश और जलभराव ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: बारिश, बर्फबारी और ठंड... पहाड़ी राज्यों में होने वाला है ट्रिपल अटैक, जानिए देश के बाकी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?