तमिलनाडुः लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने सीज़ की बाइक तो 27 साल के युवक ने खुद को लगा ली आग
तमिलानाडु के अंबुर कस्बे में मुगलिन नाम एक शख्स ने लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया. जब पुलिस ने उसे नियमों का उल्लंघन करते पाया और उसका वाहन जब्त किया, तो उसने खुद को आग लगा ली.
कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. हालांकि जुलाई की शुरुआत से ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. लेकिन बढ़ते मामले को देखते सरकार ने कुछ सख्त दिशा-निर्देशा जारी है. जिसका कुछ लोग पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे ही तमिलानाडु के तिरुपट्टुर जिले के अंबुर कस्बे में एक लड़के ने लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया. जब पुलिस ने उसे नियमों का उल्लंघन करने पर रोका, तो उसने खुद को आग ली.
इस लड़के का नाम मुगिलन है. 27 साल के मुगलिन अंबुर के अन्ना नगर में रहता है और वह रविवार को अपने टू-व्हीलर पर मटरगस्ती करते हुए पकड़ा गया था. तमिलनाडु में 31 जुलाई तक सभी संडे को शटडाउन रहता है, लेकिन मुगलिन ने इसका पालन नहीं. स्थानीय पुलिस ने लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए जिले भर में कई चेक पोस्ट बनाए थे.
जब पुलिस ने मुगलिन को ओएआर थियेरटर चेक प्वाइंट पर रोका, तो वह कोई उचित जवाब नहीं दे पाया कि पूरी तरह लॉकडाउन होने के वाबजूद वह घर से बाहर क्यों निकला. यह जगह उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर थी. इसके बाद पुलिस ने उसका टू-व्हीलर अपने कब्जे में लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 269 और 188, महामारी बीमारी कानून के सेक्शन 2 और 3 और आपदा प्रबंधन कानून के 51 (बी) के तहत मामला दर्ज किया.
मुगलिन का वीडियो वायरल
इसके बाद मुगिलन पुलिस से बहस करने लगा और पुलिस ने उसका टू-व्हीलर छोड़ने से मना कर दिया. इससे परेशान होकर, मुगिलन अपने घर वापस गया और एक मिट्टी के तेल का डब्बा लाया और पुलिस चेक पोस्ट से कुछ मीटर की दूरी पर उसने खुद को आग लगा ली. मुगिलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क के बीचों बीच बैठा हुआ और उसके शरीर पर जलने की गंभीर जख्म हैं. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि वह कहता है कि पुलिस ने उसे बिना वजह रोका.
80 प्रतिशत तक जला
मुगलिन को तुरंत अंबुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद उसे वेल्लोर के सीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुगलिन 80 प्रतिशत तक जल चुका है. तिरुपट्टुर के एसपी विजयकुमार ने डीएसपी प्रवीन कुमार को इसकी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. एक्सीडेंटल फायर के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
COVID 19: वैश्विक स्तर पर स्थिति खराब हो रही है, कुछ समय तक स्थिति सामान्य नहीं होगी- WHO