Tamilisai Soundararajan: तमिलिसाई सौंदरराजन ने क्यों दिया राज्यपाल पद से इस्तीफा? बयान जारी कर कही ये बात
Tamilisai Soundararajan Resigns: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
![Tamilisai Soundararajan: तमिलिसाई सौंदरराजन ने क्यों दिया राज्यपाल पद से इस्तीफा? बयान जारी कर कही ये बात Tamilisai Soundararajan Tells Why She Resigned From Post of Telangana Governor Tamilisai Soundararajan: तमिलिसाई सौंदरराजन ने क्यों दिया राज्यपाल पद से इस्तीफा? बयान जारी कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/1a5ecc4c564b25fc9f04efd4b925d1731710774076883488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamilisai Soundararajan Resignation: तमिलिसाई सौंदरराजन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन ने सोमवार (18 मार्च) को यह जानकारी दी है. राजभवन ने तमिलिसाई सौंदरराजन के हवाले से एक प्रेस विज्ञप्ती जारी की है, जिसमें सौंदरराजन ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है. उन्होंने तमिलनाडु और राज्य के लोगों के साथ संबंध को लेकर भावुक संदेश लिखा है. उन्होंने कहा है कि तेलंगाना और इसके लोगों के लिए उनका प्यार हमेशा बना रहेगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सौंदरराजन पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पद भी संभाल रही थीं. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेज दिया है.
सौंदरराजन का इस्तीफा इन अटकलों के बीच हुआ है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु से लड़ सकती हैंं. 2019 के लोकसभा चुनाव में सौंदरराजन ने दक्षिण तमिलनाडु की थूथुकुडी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह डीएमके की कनीमोझी से हार गई थीं.
तमिलिसाई सौंदरराजन ने भावुक संदेश में तेलंगाना की जनता से क्या कहा?
तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपने बयान में कहा, ''तेलंगाना के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, जैसे ही मैं तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में पद छोड़ रही हूं, मैं खुद को असंख्य भावनाओं से सराबोर पा रही हूं. इस खूबसूरत राज्य की सेवा करना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जो खुशी, चुनौतियों और सबसे बढ़कर तेलंगाना के मेरे सभी भाइयों और बहनों की गर्मजोशी और स्नेह से भरी है.
उन्होंने कहा, ''जिस पल मैंने पदभार संभाला, मुझे तेलंगाना की भावना ने गले लगा लिया. आपके अटूट समर्थन, दयालुता और आतिथ्य ने मेरे दिल को इस तरह से छू लिया है कि मैं पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सकती. आपके साथ प्रत्येक बातचीत, साझा किए गए प्रत्येक क्षण ने मेरी आत्मा पर एक अमिट छाप छोड़ी है.''
आपने मुझे अपनी अक्का समझा- तमिलिसाई सौंदरराजन
तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, ''हमने साथ मिलकर तेलंगाना के विकास और प्रगति को देखा है, इसके त्योहारों जैसे कि बोनालू, बथुकम्मा आदि को मनाया है. इन सबके माध्यम से आपने अपनी अक्का के रूप में व्यवहार किया है और अटूट समर्थन और सौहार्द की भावना व्यक्त की, जो मेरे लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत रही है.''
सौंदरराजन बोलीं- 'तेलंगाना और इसके लोगों के लिए मेरा प्यार हमेशा बना रहेगा'
तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, ''जैसा कि मैं राज्यपाल पद से विदाई ले रही हूं, मैं इस अवसर पर आप सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूं. आपके अटूट समर्थन और मुझे अपनों में से एक के रूप में गले लगाने के लिए धन्यवाद. हालांकि कार्यालय में मेरा समय समाप्त हो रहा है, कृपया जान लें कि तेलंगाना और इसके लोगों के लिए मेरा प्यार हमेशा बना रहेगा. मैं हमारी ओर से साझा की गई अविश्वसनीय यात्रा के लिए यादों, आभार और गहन सम्मान से भरे दिल के साथ जा रही हूं.''
यह भी पढ़ें- Electoral Bonds: केवल 14 महीनों में बीजेपी को मिला 39 अरब का चुनावी चंदा, 2019 के चुनाव से पहले के आंकड़े आए सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)