Tamilnadu Anna University: चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई है. ये घटना यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर हुई जहां आरोपी ने छात्रा से रेप किया. ये घटना उस समय घटी जब छात्रा अपने दोस्त से मिलने के लिए कैंपस की पुरानी बिल्डिंग के पास गई थी. तब उस जगह यूनिवर्सिटी के बाहर एक बिरयानी विक्रेता घात लगाकर बैठा था, जैसे ही छात्रा वहां पहुंची उसने उसके साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया. आरोपी का नाम ज्ञान शेखरन बताया जा रहा है. 


आरोपी ने कथित तौर पर यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुआ और इंजीनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा एक मित्र (पुरुष) की पिटाई की और फिर छात्रा का यौन उत्पीड़न करने से पहले उसे एक झाड़ी की तरफ ले गया. इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बहस छेड़ दी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को लेकर डीएमके पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी की 19 वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आरोपी बार-बार अपराध करने वाला और डीएमके पार्टी से जुड़ा है.


बीजेपी ने लगाए डीएमके पर गंभीर आरोप


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एक्स पर एक पोस्ट में, कथित आरोपी के साथ उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और अन्य डीएमरे नेताओं की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, "अतीत में ऐसे मामलों की संख्या से एक स्पष्ट पैटर्न उभरता है." उन्होंने कहा कि एक अपराधी स्थानीय डीएमके पदाधिकारियों के साथ निकटता से जुड़ा होता है और फिर पार्टी का सदस्य बन जाता है.






अन्नामलाई ने यह भी कहा, "आरोपी (ज्ञान शेखरन) खिलाफ दर्ज सभी मामलों को दबा दिया जाता है, और उन्हें हिस्ट्रीशीटर के रूप में वर्गीकृत नहीं किए जाने या स्थानीय पुलिस स्टेशन की निगरानी सूची में रखे जाने से छूट मिलती है." अन्नामलाई ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय डीएमके नेताओं और मंत्रियों के दबाव के कारण पुलिस आरोपी के खिलाफ मौजूदा मामलों की जांच नहीं करती है, इस वजह से ही वह बार बार अपराध करता है. 


आरोपी की क्या है कुंडली?


तमिलनाडु पुलिस ने आरोपी ज्ञान शेखरन की क्राइम रिपोर्ट की जांच की तो ये सामने आया कि वह पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ 2011 में भी एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज था. इसके अलावा उसके खिलाफ लूटपाट समेत 15 बाकी आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस को शक है कि आरोपी के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो हो सकते हैं जिनकी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


कजाकिस्तान प्लेन हादसे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, डरा-सहमा यात्री खुदा को कर रहा था याद तभी प्लेन नीचे की तरफ गिरा