नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के विलिपुरम में आज संकल्प यात्रा निकाली. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और डीएमके पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं इस बात के लिए आपसे माफी चाहता हूं कि मैं भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक तमिल भाषा में बात नहीं कर पा रहा.
गृह मंत्री शाह ने कहा, "स्टालिन जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं. अरे, आप अपने गिरेबान में झांककर देखो. किसने किया था 2जी स्कैम? आपके आसपास ये सब चल रहा है और आप भ्रष्टाचार की बात करते हो. आपके परिजनों के कितने बड़े-बड़े महल बने हैं. 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में हैं. 2जी- मारन परिवार की 2 पीढ़ियां, 3जी- करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां, 4जी- गांधी परिवार की 4 पीढ़ियां, ये भी तमिलनाडु में हमें मिलता है."
उन्होंने कांग्रेस और डीएमके पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा, "आने वाले चुनाव में एक ओर बीजेपी और एआईएडीएमके का गठबंधन है. जो भाजपा के, रामचंद्रन जी के और जयललिता जी के सिद्धांतों पर चलेगा. दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है, जो वंशवाद पर विश्वास करता है." उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार लोकसभा में कदम रखा तो उन्होंने लोकसभा की मिट्टी को प्रणाम करके प्रवेश किया. मोदी जी ने लोकसभा में कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की सरकार होगी.
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "जलीकट्टू देखने राहुल बाबा चले गए थे. 2016 का उनका घोषणा पत्र है कि जलीकट्टू को बंद कर देना चाहिए. इसे बचाने के लिए अगर किसी ने नोटिफिकेशन निकाला, तो वो भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने निकाला. नरेंद्र मोदी सरकार ने तमिलनाडु के विकास में भरपूर योगदान दिया है. आज तमिलनाडु की बेटी देश की वित्त मंत्री बनकर सबसे अच्छा बजट लाने का काम श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने किया है."
उन्होंने कहा कि पहले जब आप रेलवे स्टेशन में जाते थे, तो अनाउंसमेंट अंग्रेजी में सुनाई पड़ती थी. अब पूरे तमिलनाडु में रेलवे स्टेशनों पर सारी घोषणाएं तमिल भाषा में भी सुनाई पड़ती हैं. ये नरेन्द्र मोदी जी ने किया है.