Senthil Kumar Murder: 'पहले मारा बम फिर लाठियों से पीटा', CCTV में कैद हुआ पुडुचेरी के होम मिनिस्टर के रिश्तेदार का मर्डर
Tamil Nadu Home Minister Relative Murder: पुडुचेरी के गृह मंत्री के रिश्तेदार सेंथिल कुमार की हत्या कर दी गई है. बीजेपी नेता कुमार पर बम फेंकें गए थे.
Tamil Nadu Bjp Leader Murder: पुडुचेरी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मोटरसाइकिल सवार सात लोगों के ग्रुप ने राज्य के गृह मंत्री नमचिवयम (A. Namassivayam) के रिश्तेदार और बीजेपी कार्यकर्ता सेंथिल कुमार (Senthil Kumar) पर रविवार रात हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. कार्यकर्ता पर देसी बम फेंके थे, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
जानकारी की मुताबिक, यह घटना 26 मार्च की रात 9 बजे की है. 45 वर्षीय कनुवापेट्टई निवासी सेंथिल कुमार बेकरी के पास खड़े थे तभी मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह ने पहले कुमार पर दो देसी बम फेंके और जब वह गिर गए तब समूह ने सेंथिल कुमार की हत्या कर दी और घटनास्थल से भाग गए. घटना के कुछ ही समय में गृह मंत्री ए नमस्सिवम के साथ लगभग 700 बीजेपी पदाधिकारी और कुमार के रिश्तेदार मौके पर जमा हो गए. कुमार का शव देखकर लोगों का गुस्सा फूट गया.
इलाके में है तनाव की स्थिति
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक गिरोह के सदस्य बीजेपी कार्यकर्ता को लाठियों से पीटते दिख रहे हैं और जब कुमार की हत्या हो जाती है तब भाग जाते है. पुलिस ने मामला दर्ज करके हत्या की जांच शुरू कर दी है. मौत के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है.
बिहार कैडर के आईएएस सेंथिल कुमार तमिलनाडु के निवासी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के समय कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह अभी मंगलम निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी के प्रभारी थे.
ये भी पढ़ें: