Arvind Kejriwal Tamilnadu Visit: मंगलवार को तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश (Anbil Mahesh) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी दोनों ही नेताओं ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी. बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन (MK Stalin) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगले हफ्ते तमिलनाडु आने का निमंत्रण दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे अगले हफ्ते तमिलनाडु आने का निमंत्रण देने के लिए मैं थिरु @mkstalin को धन्यवाद देता हूं.' अगले ही ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी भी दी कि आखिर वो तमिलनाडु किस विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हम 5 सितंबर को एक साथ 3 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.'
- पुथुमाई पेन थिट्टम - तमिलनाडु सरकार उच्च शिक्षा सहायता के रूप में महिला छात्रों को 1,000 रुपये प्रति माह का भुगतान करेगी
- उत्कृष्टता के स्कूल - दिल्ली की तरह, TN सरकार अब 26 अत्याधुनिक SOEs लॉन्च कर रही है
- मॉडल स्कूल - व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पेशकश के लिए 15 स्कूलों का चयन किया गया है
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने भी अरविंद केजरीवाल ने मिलने के बाद ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की.' उन्होंने ट्वीट में बताया कि तमिलनाडु के सीएम के निर्देशानुसार अरविंद केजरीवाल को 'इनोवेटिव वुमन प्रोगाम' कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि आने के लिए निमंत्रण दिया गया है.
सरकारी स्कूल का तमिलनाडु सीएम ने किया था दौरा
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूल (Delhi Government School) और मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) का दौरा किया था.
इस दौरान तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन ने कहा था कि तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है. तमिलनाडु में मॉडर्न स्कूल कार्य किए जा रहे हैं और मुझे यकीन है कि दिल्ली के सीएम उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, राज्य के लोगों की ओर से मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं.
ये भी पढ़ें- 72 सीटों वाला चार्टर, 47 कमरे का रिजॉर्ट... झारखंड में सियासी हलचल के बीच रायपुर शिफ्ट होंगे विधायक
ये भी पढ़ें- मुस्लिम पुरुषों को 4 शादी की इजाज़त और हलाला जैसे प्रावधान क्या होंगे रद्द? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख तय