चेन्नई: लंबी बीमारी के बाद तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता का सोमवार की रात निधन हो गया. उनके निधन के साथ ही पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई. हर जगह मामत का माहौल हैं और उनके शुभचिंतक गहरे सदम में हैं. जयललिता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धजलि दी.
जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में रात 11.30 अंतिम सांस ली. जैसे ही उनकी मौत की खबर आई, उनके समर्थक फूट-फूटकर रोने लगे.
आम जनता के दर्शन के लिए जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा जाएगा. उनके निधन के बाद तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. जयललिता के शव को अस्पताल से उनके घर पोएस गार्डन ले जाया जाएगा. इसके लिए अस्पताल से उनके घर तक विशेष कॉरीडोर बनाया गया है. अस्पताल से लेकर उनके घर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि कल शाम जयललिता को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था. जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल के प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में भर्ती किया गया था. अब चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने निधन की पुष्टि कर दी है. सोमवार रात तकरीबन 11.30 बजे जयललिता का निधन हुआ.
LIVE UPDATE:
# जे जयललिता के पार्थिव शरीर को अपोलो अस्पताल से उनके निवास पोएस गार्डन ले जाया गया. एंबुलेंस देख रो पड़े समर्थक, पोएस गार्डन में जुटा समर्थकों का हुजूम.
#पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडु ने देर रात सीएम पद की शपथ ली है. गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने दो मिनट का मौन रखवाकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू करवाया. जानकारी के मुताबिक पन्नीरसेल्वम के साथ ही 21 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
#जयललिता के बेहद विश्वनीय ओ पन्नीरसेल्वम को विधायक दल का नेता चुना गया है. जयललिता के निधन के बाद नए सीएम के तौर पन्नीरसेल्वम के चेहरे पर मुहर लगी है.
# जयललिता के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि जैसे ही समर्थकों को ये जानकारी मिलेगी की उनकी अम्मा का निधन हो गया है. अफरातफरी के माहौल को कैसे संभाला जाए. प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
# तमिलनाडु में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके साथ ही तमिलनाडु में तीन दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
# सभी राजनीतिक पार्टियों ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पीएम, राष्ट्रपति, सोनिया ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि जयललिता का जाना भारतीय राजनीति में एक खाली सथान छोड़ जाएगा और ईश्वर तमिलना़डु के लोगों को इस बेहद दुखद समाचार को सहन करने की शक्ति दे. जयललिता लोगों के साथ जुड़ी हुई नेता थीं और गरीबों, महिलाओं के लिए हमेशा कल्याणकारी कार्य में लगी रहती थीं. वे महिलाओं समेत लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत थीं.
तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने भी अम्मा के निधन पर शोक संदेश को ट्वीट किया है और लिखा है कि आपके जाने से जो स्थान खाली हुआ है उसे कभी भरा नहीं जा सकेगा.
क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी तमिलनडु के लोगों को इस दुखद समाचार को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
अस्पताल के 74 दिन
कार्डिएक अरेस्ट के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम ECMO पर रखा गया था. दिल्ली के एम्स से भी सीनियर डॉक्टर्स का एक पैनल तमिलनाडु पहुंचा था. जयललिता की नाजुक हालत की खबर फैलते ही चेन्नई में अपोलो हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में अम्मा के समर्थक जमा हो गए थे. पूरी रात से लेकर अब तक समर्थक अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते दिख रहे थे. बीते ढ़ाई महीने से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में जयललिता भर्ती थीं.
जयललिता उन गिनी चुनी मुख्यमंत्रियों में थीं जिनके लिए राज्य की जनता कभी भी जान भी न्यौछावर करने को तैयार रहती है. जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं और उनके समर्थक अक्सर अस्पताल के बाहर ही उनकी सलामती की दुआ करते नजर आते थे.