'अगर अनुशासनहीनता बढ़ती है तो मैं तानाशाह बन जाऊंगा' - एम.के.स्टालिन
स्टालिन ने कहा कि उनके कई करीबी दोस्त उनको बता रहे हैं कि वो ‘बहुत’ लोकतांत्रिक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अनुशासनहीनता और अनियमितता बढ़ती है तो मैं तानाशाह बन जाऊंगा.
Tamilnadu CM M.K.Stain: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (M.K.Stalin) ने रविवार को यहां शहरी स्थानीय निकायों के पार्टी प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे अनुशासनहीनता और अनियमितता करेंगे तो फिर वह तानाशाह बन जायेंगे और कार्रवाई करेंगे.
स्थानीय निकायों को लोकतंत्र की जीवन रेखा बताते हुए स्टालिन ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रतीक पेरियार ई. वी. रामासामी और राजाजी ने क्रमशः इरोड और सलेम में स्थानीय निकायों के प्रमुखों के रूप में अपना सार्वजनिक जीवन शुरू किया था.
कानून के नियमों का करना चाहिए पालन
स्टालिन ने कई नवनिर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की ओर संकेत करते हुए उनको स्वतंत्र रूप से काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को कानून, निष्पक्षता और न्याय के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं चेतावनी देता हूं कि इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. केवल पार्टी की ओर से कार्रवाई नहीं की जायेगी बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. स्टालिन ने कहा कि उनके कई करीबी दोस्त उन्हें बता रहे हैं कि मैं ‘बहुत’ लोकतांत्रिक हो गया हूं. उन्होंने कहा कि अगर अनुशासनहीनता और अनियमितता बढ़ती है, तो मैं तानाशाह बन जाऊंगा और कार्रवाई करूंगा.
आसानी से नहीं मिलती है सत्ता
द्रमुक नेता (DMK Leader) ने कहा कि पार्टी को सत्ता इतनी आसानी से नहीं मिली है और यह पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ कार्य का नतीजा है और इसी तरह वह पिछले पांच दशकों से लोगों के लिए अपनी कड़ी मेहनत के बाद मुख्यमंत्री बने.
देश भर में देरी से उड़ीं Indigo की फ्लाइट्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, DGCA ने लिया ये एक्शन