मदुरै: देश में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. आज सुबह 54 साल के व्यक्ति की तमिलनाडु में मदुरै के एक अस्पताल में मौत हो गई. तमिलनाडु में इस संक्रामक रोग से मौत का यह पहला मामला है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने बताया कि व्यक्ति को लंबे समय से ‘‘अनियंत्रित मधुमेह’’ की बीमारी थी.


स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी पूरी कोशिश के बावजूद एमडीयू, राजाजी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज की मौत हो गई. उसे फेफड़ों, अनियंत्रित मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी थी.’’



राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 18 हो गए. तीन महिलाओं समेत छह और लोग संक्रमित पाए गए.

26 प्राइवेट लैब्स को मिली कोरोना टेस्ट की इजाज़त

देश की 26 प्राइवेट लैब्स को कोरोना टेस्ट की इजाज़त मिल गई है. दिल्ली में चार, गुजरात में तीन, हरियाणा में दो, कर्नाटक में तीन, तमिलनाडु में तीन और तेलंगाना में तीन प्राइवेट लैब को कोरोना टेस्ट करने की इजाजत दी गई है. बता दें कि प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाने के लिए भी आईसीएमआर ने कुछ नियम तय किए हैं.

यह भी पढ़ें-

न घबराएं, न डरें: जानिए- 21 दिनों के लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, पूरी लिस्ट

Lockdown: घर से निकलने से पहले इन तस्वीरों को देख लें, वरना भुगतनी पड़ सकती है सज़ा