Tamil Nadu Budget: तमिलनाडु सरकार का एलान- 3 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, 12 महीने की मिलेगी मैटरनिटी लीव
तमिलनाडु का पहला विशेष कृषि बजट 14 अगस्त को राज्य के कृषि मंत्री एमआरके पनीरसेल्वम पेश करेंगे. राज्य के वित्त बजट और कृषि बजट पर सदन में लगातार चार दिन चर्चा होगी.
![Tamil Nadu Budget: तमिलनाडु सरकार का एलान- 3 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, 12 महीने की मिलेगी मैटरनिटी लीव Tamilnadu Govt reduced Petrol taxes Rs 3 per litre. State will incur loss of 1160 crore per year Tamil Nadu Budget: तमिलनाडु सरकार का एलान- 3 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, 12 महीने की मिलेगी मैटरनिटी लीव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/fc6301ae3d75bf565943fd34b6b72a97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तमिलनाडु विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू हो गया है. राज्य के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने राज्य के इतिहास में अपना पहला ई-बजट पेश किया. तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल टैक्स में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का बड़ा एलान किया है. इससे राज्य को हर साल 1160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
इसके अलावा बजट में महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश 9 महीने से बढ़ाकर 12 महीने कर दिया गया है. 500 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज की स्थापना की जाएगी. राज्य के सभी स्वयं सहायता समूहों को 20,000 करोड़ रुपये क्रेडिट के रूप में वितरित किए जाएंगे.
वित्त मंत्री ने कहा, राज्य के सभी 79,395 छोटे गांवों के हर व्यक्ति को प्रति दिन 55 लीटर साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे. साथ ही एक लाख से अधिक आबादी वाले 27 शहरों में भूमिगत जल निकासी योजना लागू की जाएगी.
तमिलनाडु विधानसभा से अन्नाद्रमुक का वॉकआउट
तमिलनाडु में प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के विधायक शुक्रवार को सत्र के दौरान विरोध के तौर पर सदन से बाहर चले गए. दरअसल स्पीकर अप्पावु ने विपक्षी पार्टी को बोलने की अनुमति नहीं दी, जिससे नाराज होकर विधायक बाहर चले गए. वित्त मंत्री पलानीवेल त्याग राजन द्वारा द्रमुक सरकार के पहले बजट की प्रस्तुति से पहले विपक्ष के नेता के पलानीस्वामी खड़े हो गए और बोलने लगे.
स्पीकर अप्पावु ने पलानीस्वामी को यह कहते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया कि पलानीस्वामी सोमवार को बोल सकते हैं क्योंकि पहले बजट पेश करना होगा. इसके बाद अप्पावु ने राजन से राज्य का पहला पेपरलेस इलेक्ट्रॉनिक बजट पेश करने को कहा. इसके विरोध में अन्नाद्रमुक सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.
ये भी पढ़ें-
राज्यसभा में धक्कामुक्की का मामला | घटना की जांच के लिए स्पेशल कमेटी का एलान संभव, 6 से 12 सदस्य होंगे
Punjab: अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में मिला हैंड ग्रेनेड, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)