Amit Shah Video: मंच पर गुस्से में क्यों दिखे अमित शाह, किसे डांट रहे थे? वीडियो हो गया वायरल
Tamilisai Soundararajan News: भाजपा की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन बुधवार को चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं थीं. वहां अमित शाह के साथ उनकी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.
Amit Shah Angry on Tamilisai Soundararajan: तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (12 जून 2024) को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली. इस दौरान मंच पर अमित शाह, जेपी नड्डा, पूर्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू जैसे तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस शपथ समारोह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अमित शाह और तमिलिसै सुंदरराजन की हो रही है.
दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अमित शाह किसी बात को लेकर तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल एवं तमिलनाडु भाजपा की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन से नाराज हैं और उन्हें तल्ख तेवर में कुछ समझा रहे हैं. अमित शाह के बात करने के तरीके से लग रहा है कि वह उन्हें डांट रहे हैं. अब इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
क्या है इस वीडियो में?
करीब 18 सेकंड के इस वीडियो में अमित शाह के साथ मंच पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी बैठे हैं. इसी बीच तमिलिसाई सुंदरराजन आती हैं और नायडू और शाह का औपचारिक अभिवादन कर गुजरने लगती हैं. इसी दौरान अमित शाह उन्हें वापस बुलाते हैं. सुंदरराजन के वापस आते ही अमित शाह उनसे बातें करने लगते हैं, लेकिन बात करने के दौरान अमित शाह के चेहरे पर नाराजगी और गुस्सा साफ नजर आ रहा है. वह अपनी अंगुली उठाकर बातें कर रहे हैं.
कहीं ये तो नहीं है वजह?
दरअसल, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नमलाई और सुंदरराजन के बीच काफी समय से तकरार चल रही है. यह मतभेद सार्वजनिक रूप से तब सामने आया जब पिछले दिनों AIADMK के नेता एसपी वेणुमनी ने लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु में मिली हार के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि पहले हम तमिलिसाई सुंदरराजन और एल मुरुगन की अगुवाई में बीजेपी के साथ गठबंधन में थे, लेकिन अन्नामलाई के आने के बाद गठबंधन के बावजूद उन्होंने हमारे नेता की आलोचना की. अन्नामलाई की वजह से ही उन्हें गठबंधन से बाहर आना पड़ा. अगर गठबंधन जारी रहता तो हम 35 सीटों पर जीतते.
इस बयान का तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि वेणुमनी सही था. अगर AIADMK और बीजेपी का गठबंधन होता तो 35 सीटों पर जीत मिलती. वह ये कहने की स्थिति में नहीं हैं कि 2026 में दोनों पार्टी के बीच गठबंधन होगा या नहीं. सुंदरराजन ने आपराधिक इतिहास वाले लोगों को पोस्ट दिए जाने का सवाल भी उठाया था. ऐसे में इस वीडियो को सुंदरराजन के इन्हीं बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली-यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक...क्यों आसमान से बरस रही आग! वजह हो गई साफ