(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के होटल में बिकी थूक वाली तंदूरी रोटी? जानिए क्या है पूरी कहानी
देश की राजधानी दिल्ली में का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जो शख्स तंदूरी रोटी बना रहा है वह पहले रोटी बेलता है और फिर उसपर थूककर तन्दूर में पकने के लिए डाल देता है.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स तंदूरी रोटी बना रहा है. इसके पास हेल्पर भी खड़ा है. इस वीडियो में दिख रहा है इस शख्स ने रोटी बेली और फिर रोटी पर थूका और लगा दी तन्दूर में. और हो गयी थूक वाली तंदूरी रोटी तैयार. दिल्ली पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर किसी ने इसकी शिकायत की. और साथ ही पुलिस को ये वायरल वीडियो भी टैग कर दिया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि ये वीडियो ख्याला इलाके के एक होटल चांद का है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक इस होटल को आमिर नाम का एक शख्स चलाता था. वीडियो में नीली टी शर्ट में दिख रहे आरोपी का नाम सबी अनवर है और दूसरे आरोपी का नाम इब्राहिम हैं. ये दोनों ढाबे पर ही काम करते थे. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 269/270/ 272/273/34 की धारा में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही होटल के मालिक के खिलाफ भी पुलिस ने डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक जमानती धाराएं होने के चलते दोनों आरोपियों की पुलिस स्टेशन से ही जमानत हो गई है.
सीएम योगी से अक्षय कुमार ने की मुलाकात, अयोध्या में होगी फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग