चंदौली: ईस्ट इंडिया कंपनी के जमाने में उत्तर प्रदेश में बने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया है. इस बदलाव के साथ ही साल 1862 में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बनाए जाते समय वजूद में आए मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम अब इतिहास के पन्नों पर सिमट गया है. यह स्टेशन अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा.


नए नाम से नया इतिहास लिख रहे अमित शाह ने कहा, आज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. जहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय की हत्या हुई थी वहां का नाम उनके नाम पर रखा गया है. पंडित दीनदयाल के नाम पर बड़ा स्मारक और रिसर्च सेंटर बनेगा. इस मौके पर वहां भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें बीजेपी अध्यक्ष ने अपने विरोधियों पर जमकर नाशना साधा.


बीजेपी की सीटें बढ़ेगी- शाह
अपने यूपी के दौरे पर अमित शाह ने भीड़ को संबोधित करते हुए साफ किया कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सीटें पहले से भी ज्यादा होंगी. अमित शाह ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश में 2013 से दौरा कर रहा हूं. बुआ-भतीजा इकट्ठा होंगे तो क्या होगा ये भ्रम फैला रहे हैं. इनके साथ कोई भी मिल जाए बीजेपी की सीट 73 की जगह 74 सीट होगी उससे कम नहीं होगी.

आपको बता दें कि साल 2014 में बीजेपी गठबंधन ने सूबे की 80 लोकसभा सीटों में 73 पर जीत दर्ज की थी. वहीं 71 पर बीजेपी को अकेले जीत मिली थी. हालांकि, अब बीजेपी की सीटें तीन कम हो गई हैं. पिछले दिनों हुए लोकसभा उपचुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा है.


यूपी का विकास
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि वो पहले से कहते आए हैं कि जबतक यूपी का विकास नहीं होगा देश का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने दावा किया कि पिछले 70 साल में जितना पैसा खर्च पूर्वांचल में नहीं हुआ उतना मोदी जी के राज में हुआ है. अमित शाह ने आगे कहा, 5 साल बाद जब हम वोट लेने आएंगे, यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाकर वोट लेने आएंगे.


याद रहे इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. चंदौली का मुगलसराय स्टेशन डेढ़ सौ साल पुराने मुग़लसराय जक्शन का नाम हमेशा के लिए इतिहास बन गया.