Intelligence Bureau: खुफिया ब्यूरो प्रमुख बने तपन कुमार डेका, रॉ चीफ सामंत को मिला एक साल का एक्सटेंशन
Intelligence Bureau: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी तपन कुमार डेका ((Tapan Kumar Deka) को खुफिया ब्यूरो का चीफ बनाया गया है. वह इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे.
![Intelligence Bureau: खुफिया ब्यूरो प्रमुख बने तपन कुमार डेका, रॉ चीफ सामंत को मिला एक साल का एक्सटेंशन Tapan Kumar Deka has appointed as the chief of Intelligence Bureau IB and raw chief Samant Goel tenure extended by one more year ANN Intelligence Bureau: खुफिया ब्यूरो प्रमुख बने तपन कुमार डेका, रॉ चीफ सामंत को मिला एक साल का एक्सटेंशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/dd3b9c81cf4fb68fa94a9d5defc83953_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Intelligence Bureau: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी तपन कुमार डेका (Tapan Kumar Deka ) को खुफिया ब्यूरो ( Intelligence Bureau IB) का प्रमुख बनाया गया है. शुक्रवार 24 जून को कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions) की तरफ से जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक उन्हें आईबी के मौजूदा चीफ अरविंद कुमार (Arvind Kumar) की जगह लेंगे. मौजूदा आईबी प्रमुख का विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल को एक बार फिर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है.
आईबी को मिला नया चीफ और रॉ के चीफ का पढ़ा कार्यकाल
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, डेका फिलहाल आईबी की अभियान शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह दो साल के लिए आईबी के प्रमुख नियुक्त किये गये हैं. वह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मंत्रालय ने एक अन्य आदेश में कहा कि गुप्तचर एजेंसी अनुसंधान और विश्लेषण विंग (Research and Analysis Wing -R&AW)का नेतृत्व कर रहे सामंत गोयल (Samant Goel) का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके पहले केंद्र सरकार ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के प्रमुख के पद पर पंजाब काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता की तैनाती की थी.
आईबी के मौजूदा चीफ को दो बार दिया जा चुका है सेवा विस्तार
केंद्र सरकार के एक आला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान खुफिया ब्यूरो प्रमुख अरविंद कुमार जोकि 1984 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था. इसके पहले उन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया जा चुका था. सूत्रों का कहना है कि इस बार अरविंद कुमार ने अपना सेवा विस्तार न दिए जाने में दिलचस्पी जाहिर की थी. गौरतलब है कि उच्चतम पदों पर लगातार सेवा विस्तार होने से उसके नीचे के अधिकारियों में खासी नाराजगी जाहिर की जा चुकी है.
केंद्र सरकार ने निर्णय लेते हुए खुफिया ब्यूरो में तैनात विशेष निदेशक और 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को खुफिया ब्यूरो का प्रमुख तैनात किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्हें 2 साल के लिए इस पद पर तैनाती दी गई है यानी तपन कुमार डेका खुफिया ब्यूरो प्रमुख के पद पर 1 जुलाई 2022 से 1 जुलाई 2024 तक तैनात रहेंगे. केंद्र सरकार का यह रुख एक दिन पहले ही पता चल गया था जब खुफिया ब्यूरो में तैनात विशेष निदेशक स्वागत दास को जो 1987 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं उन्हें आईबी से हटाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा के पद पर तैनाती दी गई थी.
केंद्र सरकार के नए आदेशों के मुताबिक रा प्रमुख सामंत कुमार गोयल को एक बार फिर 1 साल का सेवा विस्तार दिया गया है. इसके पहले भी उन्हें इस पद पर सेवा विस्तार दिया जा चुका है. सामंत कुमार गोयल अब इस पद पर अगले 1 साल तक तैनात रह सकेंगे. इसके पहले यह चर्चा थी कि वे संभवत डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर के पद पर भेजे जा सकते हैं.
केंद्र सरकार ने काफी लंबे समय से खाली पड़े नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी प्रमुख के पद को भी भर दिया है. इस पद पर पंजाब काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को तैनाती दी गई है. यह पद पिछले लंबे समय से खाली चला रहा था. इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सीआरपीएफ के महानिदेशक देख रहे थे.
ये भी पढ़ें:
बिहार पुलिस सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन पाने के लिए करना होगा यह काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)