Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने मंगलवार को शोपियां जिले (Shopian) में एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) की हत्या में कथित रूप से शामिल आतंकवादी की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि शोपियां के कुटपोरा गांव में बुधवार सुबह संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शोपियां के कुटपोरा गांव के आदिल अहमद वानी के रूप में पहचाने गए आतंकवादी जिले के छोटिगम गांव के सुनील कुमार की हत्या में शामिल थे. 


आतंकी के घर को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू
सुरक्षाबलों ने जहां आरोपी आतंकवादी को पकड़ने के लिए गांव में तलाशी अभियान शुरू किया, वहीं फंसे आतंकवादी ने जवानों पर ग्रेनेड फेंका और मौके से फरार हो गया. मुठभेड़ के दौरान हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के बाद घर की ऊपरी मंजिल, जहां ठिकाना खोजा गया था, को उड़ा दिया गया है. मुठभेड़ के बाद आदिल वानी के घर को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और एक ज्ञात आतंकवादी को जानबूझकर पनाह देने के आरोप में उसके परिजनों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 


Kedarnath Heli Service: केदारनाथ धाम में हवाई सेवा देने वाले पांच हेलिकॉप्टर ऑपरेटर्स पर 5-5 लाख का जुर्माना, जानिए वजह


घाटी में अब तक 27 लोगों की हत्याएं 
बता दें कि शोपियां जिले के छोटिगम गांव में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके भाई को घायल कर दिया था. इस आतंकी वारदात को शोपियां के चोटीगाम गांव में अंजाम दिया गया. जिन दो भाइयों पर आतंकियों ने हमला किया, उनकी पहचान सुनील कुमार और पिंटू कुमार के रूप में हुई है.


ये लोग जब सेब के बागान में थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया. वहीं कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले आठ महीने में अब तक 27 लोगों की हत्याएं की जा चुकी हैं. आतंकियों की टारगेट किलिंग का शिकार बने लोगों में कश्मीरी पंडितों के अलावा सुरक्षाकर्मी और मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं. 


Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा आरोप