Targeted Attack Budgam: मजदूर की हत्या के चार दिन बाद पुलिस ने भट्ठा मालिक को किया गिरफ्तार, ये है आरोप
Targeted Attack Budgam: जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग की है, जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है.
Targeted Attack Budgam: बडगाम (Budgam) में गैर स्थानीय मजदूर (Non Local Labor) की हत्या के चार दिन बाद पुलिस ने एक ईंट भट्ठा मालिक को लापरवाही और सरकारी आदेशों का पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. भट्ठा बडगाम जिले के मगरेपोरा चदूरा में स्थित है, और हमले के समय वहां एक सौ से ज्यादा श्रमिक मौजूद थे. बडगाम पुलिस के अनुसार छतरगाम निवासी ईंट भट्ठा मालिक मोहम्मद युसूफ मीर (Mohd Yusuf Mir) को थाना चदूरा में प्राथमिकी संख्या 102/2022 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
उल्लेखनीय है कि 2 जून को, संदिग्ध उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे में मजदूरों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, गांव लाडूगढ़, पूर्णिया निवासी दिलखुश कुमार और अन्य मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने हमले के बाद सभी ईंट भट्ठा मालिकों और प्रबंधकों को सरकार/प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है ताकि अपनी-अपनी इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
कानून के तहत सख्त कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि अनुपालन न करने या किसी भी लापरवाही के मामले में उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी. कश्मीर क्षेत्र में लगभग 284 ईंट भट्टे हैं और वर्तमान में 272 भट्टे सक्रिय रूप से चल रहे हैं. इन भट्ठों में लगभग 30 हजार लोग सीधे तौर पर कार्यरत हैं, जिनमें अधिकतर बिहार, पंजाब, उड़ीसा, बंगाल और झारखंड क्षेत्रों के गैर-स्थानीय मजदूर हैं.
ये भी पढ़ें: