(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amit Shah Meeting: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर 2 घंटे चली अमित शाह की हाई लेवल बैठक
Targeted Killing In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच दिल्ली में हाईलेवल बैठक हुई. इस दौरान गृहमंत्री बताया गया कि पूरे मामले में एंटी टेररिज्म ग्रिड पूरी तरह से एक्टिव है.
Targeted Killing In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच दिल्ली में हाई-लेवल बैठक हुई. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha), एनएसए अजीत डोभाल (Ajit Doval), सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह, सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह, जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में अमित शाह ने कहा कि कश्मीरी हो या नॉन कश्मीरी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं. स्थानीय लेवल पर खुफिया और सुरक्षा दायरा और बढ़ाया जाए. कश्मीर में ऐसे इलाकों को चिन्हित किया जाए जहां इस तरह की वारदात हो सकती है. आतंक फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाए. गृहमंत्री को बैठक के दौरान बताया गया कि इस पूरे मामले में एंटी टेररिज्म ग्रिड पूरी तरह से एक्टिव है.
हाल के दिनों में देखा गया है कि कश्मीर में आतंकी आम नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को ही घाटी में आतंकियों ने दो वारदातों को अंजाम दिया था. आतंकियों ने बडगाम जिले में दो मजदूरों को गोली मार दी थी. इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई. इससे पहले दिन में आतंकियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी.
गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमला
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि ये घटना करीब रात नौ बजकर 10 मिनट पर हुई.
अधिकारियों ने बताया कि हमले में दिलकुश कुमार और गुरी घायल हुए. उन्होंने बताया कि गुरी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 17 वर्षीय दिलकुश ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि दिलकुश कुमार बिहार का रहने वाला था.
कल भी हुई थी शाह की बैठक
इन घटनाओं के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भी बैठक बुलाई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल सहित शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोभाल और खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग) के प्रमुख सामंत गोयल ने दोपहर बाद करीब एक घंटे तक अमित शाह के साथ उनके नार्थ ब्लॉक कार्यालय में बातचीत की.
कश्मीर घाटी में एक मई से अब तक लक्षित हत्या के 9 मामले आ चुके हैं. जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की रहने वाली एक शिक्षिका की आतंकवादियों ने कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को हत्या कर दी थी.
वहीं, 18 मई को आतंकवादी उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक शराब की दुकान में दाखिल हुए और ग्रेनेड फेका जिससे जम्मू के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
घाटी में 24 मई को पुलिस कर्मी सैफुल्ला कादरी की आतंकवादियों ने श्रीनगर स्थित उनके आवास के सामने गोली मारकर हत्या कर दी जबकि इस घटना के दो दिन बाद बडगाम में आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या कर दी.
वर्ष 2012 में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी कर रहे कश्मीरी पंडित लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और राहुल भट (Rahul Bhat) की हत्या के बाद पलायन की धमकी दे रहे हैं. राहुल भट की 12 मई को आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर (Kashmir) के बडगाम जिले के चदूरा में उनके कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी थी.