बैन के बावजूद दिल्ली में कहां से आए पटाखे, जिसने हवा में घोला जहर, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिया जवाब
गोपाल राय ने कहा कि दिवाली पर बहुत से लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का पालन भी किया और सिर्फ दिये जलाकर दिवाली मनाई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो पटाखे जले वे कहीं ने कहीं से तो आए.
बीते शुक्रवार की बारिश के बाद तीन दिन दिल्लीवासियों को जहरीली हवा (Delhi Pollution) से राहत मिली थी, लेकिन दिवाली के बाद सोमवार (13 नवंबर, 2023) को प्रदूषण में फिर से इजाफा हो गया. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही थीं, जो धूल और प्रदूषक कणों को उड़ाकर साथ ले गईं. अब हवा की गति धीमी होने से फिर से पुरानी स्थिति पैदा होने की आशंका है.
प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'दिल्ली एनसीआर के अंदर पिछले 3 दिनों से बारिश होने के बाद हवा की गति तेज हुई थी और पिछले 8-10 दिनों में प्रदूषण के कण जो जमा हो गए थे वह तेज हवा के कारण डिस्पोज हो गए थे. रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 215-220 तक पहुंच गया था, लेकिन रात में जिस तरह से टार्गेटेड तरीके से दिल्ली, यूपी और हरियाणा में पटाखे जलाए गए उससे पॉल्यूशन बढ़ा है.' सोमवार को एक्यूआई 300 के पार चला गया. कई जगहों पर तो 301 से 400 के बीच एक्यूआई दर्ज किया गया. जहांगीर पुरी में 341 और लोधी रोड का एक्यूआई सुबह 8 बजे 315 था.
यूपी, हरियाणा और यूपी में बिके पटाखे
गोपाल राय ने आगे कहा कि दिवाली पर बहुत से लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का पालन भी किया और पटाखे छुड़ाने के बजाए सिर्फ दिये जलाकर ही दिवाली मनाई. दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर बैन के बावजूद इतने धड़ल्ले से आतिशबाजी हुई है. इस पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जो पटाखे जले वह कहीं न कहीं से तो आए... यूपी हरियाणा में पटाखे बिके हैं.
दिल्ली में Grap 4 रहेगा लागू, कंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध
गोपाल राय ने आगे कहा कि बैठक में जो बातचीत हुई उसके मुताबिक, ऐसा अनुमान है कि आने वाले 3- 4 दिनों में हवा की गति कम होगी तो ऐसे में प्रदूषण बढ़ सकता है इसलिए दिल्ली में अभी Grap 4 लागू रहेगा, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छूट रहेगी, कंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध रहेगा और दिल्ली के 13 हॉस्पॉट पर सख्ती से मॉनिटरिंग की जाएगी.