कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं से तारिक अनवर की अपील, BJP को हराने के लिए वापस लौटें
राफेल मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर दिए शरद पवार के बयान से तारिक अनवर नाराज थे. एक राष्ट्रीय चैनल पर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंसूबों पर (राफेल सौदे में) लोगों को ‘‘संदेह नहीं है.’’ बहरहाल, बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे.
पटना: दो दशक बाद कंग्रेस वापसी करने वाले तारिक अनवर ने पार्टी छोड़ कर नेताओं से बड़ी अपील की है. ताकिर अनवर ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं से केंद्र से बीजेपी और बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता से बाहर करने के लिए पार्टी में लौटने की अपील की है. तारिक अनवर ने पिछले हफ्ते राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा था.
पटना में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में तारिक अनवर ने कहा कि एमसीपी से अलग होना एक दुखद निर्णय था. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कांग्रेस में वापसी बिना किसी शर्त के हुई है. कांग्रेस में वापसी के बाद पहली बार बिहार आए अनवर ने कहा, ''कांग्रेस ने मुझे काफी दिया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के अलावा मैंने संभवत: हर महत्वपूर्ण पद पर काम किया है.''
तारिक अनवर ने 28 सितंबर को एनसीपी से अलग होने का एलान किया था. दरसअल राफेल मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर दिए शरद पवार के बयान से तारिक अनवर नाराज थे. एक राष्ट्रीय चैनल पर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंसूबों पर (राफेल सौदे में) लोगों को ‘‘संदेह नहीं है.’’ बहरहाल, बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे.