तारिक अनवर बोले अमेरिका को मिला 'सनकी' राष्ट्रपति से छुटकारा, भारत को कब मिलेगी इस 'बीमारी' से निजात
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बिना नाम लिए ट्वीट कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला, साथ ही मौजूदा सरकार को 'बीमारी' भी बता दिया.
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बिना नाम लिए मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है साथ ही मौजूदा सरकार को 'बीमारी' भी बता दिया. अमेरिका में जो बाइडेन की शपथग्रहण के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के लोगों ने बाइडन को राष्ट्रपति बनाकर समझदारी का सबूत दिया मालूम नही भारत को कब इस बीमारी से निजात मिलेगी!
कांग्रेस नेता ने कहा, ''अमेरिका के लोगों ने बाइडेन को राष्ट्रपति बनाकर समझदारी का सबूत तो दिया ही है,साथ ही एक सनकी राष्ट्रपति से छुटकारा भी पा लिया है. अमेरिका की जनता को बधाई. मालूम नही भारत को कब इस बीमारी से निजात मिलेगी!''
अमेरिका के लोगों ने ‘बाइडन’को राष्ट्रपति बनाकर समझदारी का सबूत तो दिया ही है,साथ ही एक ‘सनकी’राष्ट्रपति से छुटकारा भी पा लिया है।अमेरिका की जनता को बधाई।मालूम नही भारत को कब इस बीमारी से निजात मिलेगी ! pic.twitter.com/otX4VMOkEX
— Tariq Anwar (@itariqanwar) January 21, 2021
इससे पहले तारिक अनवर ने किसानों के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को घेरा था. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री को किसानों के आंदोलन के सामने झुकना ही पड़ेगा, किसान की शक्ति का प्रधानमंत्री को अहसास नहीं है, किसानों को नाराज करके भारत में शासन करना और देश चला लेना सम्भव नहीं है.
कांग्रेस नेता ने बिहार सरकार को लेकर भी अटैक किया था. उन्होंने कहा था कि एनडीए की सरकार टिकाऊ नहीं है और अब नीतीश कुमार की भूमिका बड़े भाई की जगह छोटे भाई की हो गई. बीजेपी ने अपने षड्यंत्र से नीतीश कुमार को कमजोर कर दिया है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को जीत मिली जिसके बाद कल उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. बाइडेन के साथ कमला हैरिस ने भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. शपथग्रहण के बाद बाइडेन ऑफिस पहुंचे और ट्रंप के कई फैसलों को पलट दिया.
वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा- पार्टी अब हास्य-व्यंग्य का विषय बन गई है
अब रेस्टोरेंट को बताना होगा मीट हलाल है या झटका, साउथ दिल्ली MCD ने लिया अहम फैसला