Punjab: तरनतारन में पुलिस और BSF ने ड्रोन किया ढेर, सीमापार से भेजी गई हेरोइन
Punjab News: जानकारी के मुताबिक भारत-पाक सरहद पर तरनतारन में बीती रात 11 बजे ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली. सरहद पर 103 बटालियन के जवान तैनात थे.
Drone recovered in Punjab: पंजाब से बड़ी खबर आ रही है. तरनतारन पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संयुक्त अभियान में एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने ड्रोन के साथ 3 किलो हेरोइन बरामद हुई है. सुरक्षाबलों ने ये संयुक्त ऑपरेशन 3 दिसंबर को किया था. डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सरहद पर तरनतारन में बीती रात 11 बजे ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली. सरहद पर 103 बटालियन के जवान तैनात थे. आवाज सुनते ही उन्होंने फायर शुरू किया था, जिसके बाद आवाजें आनी बंद हो गई थीं. रात को सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिला था. सुबह पूरे एरिया में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें खेतों में गिरे ड्रोन को ढूंढ लिया. ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप भी बरामद की गई है, जो ड्रोन के साथ ही बांधी गई थी.
फाजिल्का से भी मार गिराया था ड्रोन
इससे पहले सुरक्षाबलों ने पंजाब के फाजिल्का जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार (02 दिसंबर) रात को एक ड्रोन गिराया था. शनिवार (03 दिसंबर) सुबह बीएसएफ और पुलिस के विशेष दल ने तलाशी अभियान चलाया तो एक खेत से पांच किलो हेरोइन बरामद हुई. इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
संदिग्ध भागने में कामयाब रहे थे
हेरोइन की यह खेप एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) के जरिए भेजी गई थी. बयान में कहा गया कि खेप बरामद करने आए तीन से चार संदिग्धों की हरकतों को देखकर बीएसएफ के जवानों ने गोली चलाई, लेकिन वे भागने में सफल रहे. बीएसएफ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि शुक्रवार (02 दिसंबर) देर रात 12.05 बजे जवानों ने चूड़ीवाला चुस्ती गांव के पास पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की आवाज सुनी.
25 किलो हेरोइन बरामद हुई थी
जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ड्रोन की दिशा में भी गोलियां चलाईं, जो वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया. इसे लेकर बीएसएफ ने ट्वीट किया. इलाके की तलाशी के दौरान उन्हें 30 पैकेट में बंद 25 किलो हेरोइन बरामद हुई है. इसके अलावा एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ एमएम के 50 कारतूस भी मिले हैं. बयान में कहा गया कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी के राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक प्रयास को विफल कर दिया.
ये भी पढ़ें-Punjab: तरनतारन में विस्फोटक बरामद, पुलिस ने आतंकी साजिश को किया नाकाम