नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता तरुण विजय के अकाउंट से कल एक बेहद विवादास्पद ट्वीट हो गया जिसे लेकर आज उनकी सफाई आई है. पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना से भरे डिलीट किए जा चुके ट्वीट को लेकर विजय ने सफाई से भरे ट्वीट में कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मामले पर तरुण से अपना हौसला अपना बुलंद करने को कहा है.
सुरजेवाला ने ली विजय की चुटकी
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है, "तरुण विजय जी, हौसला अपना बुलंद कर लीजिये. निर्भय होकर सच्चाई के साथ चलीये, राहुल गांधी जी की कैलाश यात्रा के लिए आपने जो कुछ लिखा, अपने हुक्मरानों के डर से उसे मिटाइये नहीं. सत्यम, शिवम् सुंदरम सत्य ही शिव है, महादेव आपको सत्य का रास्ता दिखाते रहेंगे व असत्य का नाश होगा."
कल राहुल के पक्ष में किया ट्वीट
आपको बता दें कि सबसे पहले तरुण विजय के अकाउंट से कल रात आठ बजे के करीब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा के पक्ष में ट्वीट किया गया. ट्वीट में लिखा गया कि जो लोग राहुल गांधी की कैलाश यात्रा का मजाक उड़ा रहे हैं, एक हिंदू को ऐसा नहीं करना चाहिए. ये जो भी है, राहुल और शिव के बीच में है, शिव से बड़ा कुछ भी नहीं है. उन्होंने लिखा, "मैं खुद तीन बार कैलाश जा चुका हूं और कैलाश मानसरोवर यात्री संघ का अध्यक्ष रह चुका हूं."
कल ही किया मोदी के खिलाफ ट्वीट
कल ही विजय ने पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भी एक ट्वीट किया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. डिलीट किया जा चुके ट्वीट में लिखा था, "हैलो. आप वहां इसलिए नहीं हैं क्योंकि आप बहुत मशहूर हैं. आप वहां इसलिए हैं क्योंकि आपके पीछे कोई आदमी है. नरेंद्र मोदी. अपना घमंड त्याग दें." आगे लिखा था कि हे भगवान आपको लगता है कि आप बहुत मशहूर हैं.
आज आई सफाई
इसी ट्वीट के सिलसिले में सफाई देते हुए उन्होंने लिखा है कि भरोस दिखाने और गलत ट्वीट का विश्वास नहीं करने वाले दोस्तों का शुक्रिया. ये ट्वीट तब किया गया जब घर बदला जा रहा था.
आगे लिखा गया है कि पासवर्ड का गलत इस्तेमाल हुआ और मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. ये भी कहा गया कि पासवर्ड बदल दिया गया है. वहीं दोस्तों और फैंस के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया गया है. आपको बता दें कि उन्होंने उनके ट्वीटर को देख रहे लोगों को हटा दिया है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड ।4 सितंबर 2018- कोलकाता में पुल गिरा, 1 की मौत, कई घायल