Surrogacy Process: बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने  (Taslima Nasreen) ने सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया पर हलचल मचा गई. दरअसल तसलीमा ने सेरोगेसी प्रोसेस से मां बनने वाली महिलाओं की आलेचना करते हुए बच्चे के प्रति उनकी भावनाओं पर सवाल उठाया है.


नसरीन ने ट्वीट में अपनी राय जाहिर करते हुए पूछा कि क्या सेरोगेसी के माध्यम से रेडीमेड बेबीज हासिल करने वाली माताओं में बच्चों को जन्म देने वाली मां की तरह भावनाएं होती हैं?


 






बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस सेरोगेसी प्रोसेस के माध्यम से माता पिता बने हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से ही अपने फैंस तक पहुंचाई. इस बीच तसलीमा का ये ट्वीट प्रियंका चोपड़ा से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में प्रियंका चोपड़ा का कोई जिक्र नहीं किया है. 


गरीब महिलाओं के कारण सरोगेसी संभव


तसलीमा आगे लिखती हैं, "गरीब महिलाओं के कारण ही सरोगेसी से मां बनने का ये तरीका संभव हो पाया है. अमीर लोग हमेशा अपने स्वार्थ के लिए समाज में गरीबी देखना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार को बच्चा पालना ही है, तो बेघर को गोद लें. हमारा यह सोचना की बच्चों को आपके गुण विरासत में मिलने चाहिए. यह सिर्फ एक स्वार्थी सोच है. 


 






वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट में काफी यूजर का मानना है कि यह व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद होती है, उन्हें अपने पसंद के फैसले लेने का पूरा हक है. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि कई बार लोग मेडिकल कारणों से भी सेरोगेसी का रास्ता चुनते हैं


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: गठबंधन का एलान करते हुए Owaisi ने निकाला नया फॉर्मूला, बोले- सत्ता में आए तो 2 सीएम होंगे, 3 डिप्टी सीएम


Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा